ETV Bharat / state

नोएडा में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 33.92 लाख ठगी, पीड़ित ने गंवाई जिंदगी भर की कमाई - cyber fraud of 34 lakh in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 4, 2024, 10:14 PM IST

cyber fraud of Rs 33.92 lakh in noida : नोएडा के सेक्टर-45 में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस थाने में ये शिकायत दर्ज करायी है कि शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे बड़ी ही चालाकी से 33.92 लाख रुपये की ठगी कर ली. शिकायत दर्ज होने के बाद सर्विलांस और साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

नोएडा में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 33.92 लाख ठगी
नोएडा में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 33.92 लाख ठगी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा: शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ 33.92 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में मंगलवार को की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.

नोएडा के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी निवासी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास 6 मई को वाट्सएप पर एक मैसेज आया. इसमें बताया गया कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कर प्रतिमाह लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकता है. संबंधित नंबर पर जब राकेश कुमार ने बात की तो ठगों द्वारा उन्हें एक लिंक मुहैया कराया गया. लिंक पर क्लिक करते ही एफएसएफएल ऐप मिला. इसके बाद शिकायतकर्ता को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और कुछ टास्क दिए गए, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया.

ठगों ने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश किया

प्रारंभिक चरण में ठगों ने कुछ मुनाफा दिया. ठगों की ओर से मुनाफे सहित रकम शिकायतकर्ता के खाते में ट्रांसफर भी की गई. फिर ठगों ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर उसे कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है, तो ऑनलाइन ट्रेडिंग करना होगा. पीड़ित ने बताया कि ठगों के झांसे में आकर उन्होंने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश किया. शेयर बाजार को लेकर उनको ठग ऑनलाइन लैक्चर भी देते थे. वे कंपनी के बारे में और शेयर बाजार से जुड़ी सारी जानकारी देते थे. उन्होंने जिन कंपनियों में निवेश किया था, ठगों ने उनके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए.

पीड़ित ने बताया कि संबंधित कंपनियों को लेकर मीडिया में भी काफी अच्छी रिपोर्ट थी. इसकी वजह से वह लगातार ठगों के बताए अनुसार रुपये का निवेश करते गए. शिकायतकर्ता ने कुल 9 बार में अपने पीएनबी के खाते से और दोस्त के एचडीएफसी बैंक खाते से 33,92,161 रुपये ट्रांसफर कर दिए. ठगों द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें : सोशल मीड‍िया से प्रभावित होकर तीन नाबालिग लड़कियां देहरादून से भागकर आई दिल्ली, पुलिस ने ढूंढ निकाला

जब वे अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो ठगों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया. उन्होंने वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो ठगों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहा. जब उन्होंने ठगों से अपने निवेश किए रुपये वापस मांगे तो उनको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया. राकेश ने ठगी की जो रकम गंवाई है वह उनके जिंदगी भर की कमाई थी. साइबर क्राइम थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पकड़ के लिए सर्विलांस और साइबर क्राइम की टीम लगी हुई है .

ये भी पढ़ें : द्वारका में ब्याज के नाम पर महिला ने ठगे 2 करोड़, 23 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली/नोएडा: शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ 33.92 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में मंगलवार को की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.

नोएडा के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी निवासी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास 6 मई को वाट्सएप पर एक मैसेज आया. इसमें बताया गया कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कर प्रतिमाह लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकता है. संबंधित नंबर पर जब राकेश कुमार ने बात की तो ठगों द्वारा उन्हें एक लिंक मुहैया कराया गया. लिंक पर क्लिक करते ही एफएसएफएल ऐप मिला. इसके बाद शिकायतकर्ता को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और कुछ टास्क दिए गए, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया.

ठगों ने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश किया

प्रारंभिक चरण में ठगों ने कुछ मुनाफा दिया. ठगों की ओर से मुनाफे सहित रकम शिकायतकर्ता के खाते में ट्रांसफर भी की गई. फिर ठगों ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर उसे कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है, तो ऑनलाइन ट्रेडिंग करना होगा. पीड़ित ने बताया कि ठगों के झांसे में आकर उन्होंने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश किया. शेयर बाजार को लेकर उनको ठग ऑनलाइन लैक्चर भी देते थे. वे कंपनी के बारे में और शेयर बाजार से जुड़ी सारी जानकारी देते थे. उन्होंने जिन कंपनियों में निवेश किया था, ठगों ने उनके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए.

पीड़ित ने बताया कि संबंधित कंपनियों को लेकर मीडिया में भी काफी अच्छी रिपोर्ट थी. इसकी वजह से वह लगातार ठगों के बताए अनुसार रुपये का निवेश करते गए. शिकायतकर्ता ने कुल 9 बार में अपने पीएनबी के खाते से और दोस्त के एचडीएफसी बैंक खाते से 33,92,161 रुपये ट्रांसफर कर दिए. ठगों द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें : सोशल मीड‍िया से प्रभावित होकर तीन नाबालिग लड़कियां देहरादून से भागकर आई दिल्ली, पुलिस ने ढूंढ निकाला

जब वे अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो ठगों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया. उन्होंने वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो ठगों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहा. जब उन्होंने ठगों से अपने निवेश किए रुपये वापस मांगे तो उनको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया. राकेश ने ठगी की जो रकम गंवाई है वह उनके जिंदगी भर की कमाई थी. साइबर क्राइम थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पकड़ के लिए सर्विलांस और साइबर क्राइम की टीम लगी हुई है .

ये भी पढ़ें : द्वारका में ब्याज के नाम पर महिला ने ठगे 2 करोड़, 23 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.