लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो को AI तकनीक का इस्तेमाल कर उसे आपत्तिजनक बना दिया गया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. इसे लेकर राजधानी में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में भी हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के एक भाषण के वीडियो को एडिट कर उसमें एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद इस वीडियो को आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर FCPbetta अकाउंट से वायरल कर दिया गया. इस मामले में हुसैनगंज के रहने वाले करण शर्मा ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद साइबर और सर्विलांस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ भी गुरुवार को सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी को गई. यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर कमाल खान नाम के युवक ने की है. इसके बाद रवि प्रकाश ने हजरतगंज थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि दोनों ही मामलों में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जांच साइबर सेल और सर्विलांस टीम कर रही है. जल्द ही दोनों मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : ये 7 नेता सांसद तो बन गए लेकिन लटक रही अदालत की तलवार, क्या बीच में ही जाएगी सांसदी
यह भी पढ़ें : काशी में 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, 20 हजार करोड़ की देंगे सौगात, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा