लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात कांस्टेबल फैयाज ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर कुछ ऐसी बातें लिखी जिन्हें आपत्तिजनक बताया जा रहा है. उसके स्टेटस लगाने के कुछ ही देर बाद स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मामले की जांचकर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
कांस्टेबल ने फैयाज ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा था कि 'शेर की गुर्राहट से जिनके आका के बाप-दादा...वह आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं'. इसके अलावा कांस्टेबल ने एक और स्टेटस में लिखा है कि 'जिंदा रहेगा वह तो दिलों में आवाम के, ए दिल न उसकी मौत पर रंजो मलाल कर, हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर. अलविदा शेरे ए पूर्वांचल'.
माफिया मुख्तार की मौत पर लोग संतुष्ट होकर इसे अपराध मुक्त समाज की स्थापना मान रहे हैं, जबकि एक तबका मुक्तार अंसारी को रॉबिन हुड बताते हुए उसके पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में काफी लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान मुख्तार अंसारी के परिजनों व गाजीपुर के डीएम के बीच बहस हुई थी. इसका वीडियो भी सामने आया था.
वहीं कांस्टेबल फैयाज की ओर मुख्तार समर्थित स्टेटस को लेकर आला अफसरों न जांच के निर्देश दिए हैं. इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश्वर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी नॉर्थ आईपीएस अभिजीत आर शंकर ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया है. कहा कि बीकेटी थाने में तैनात सिपाही फयाज खान द्वारा मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाने के मामले में कार्रवाई होगी. बीकेटी इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मुख्तार की कब्र पर तकरार, डीएम बोलीं- धारा 144 लागू, पूरा कस्बा थोड़े देगा मिट्टी, अफजाल का जवाब- जो चाहे वो देगा