ETV Bharat / state

नव विवाहिता की हत्या कर शव को जला रहे थे ससुराल पक्ष, मौक पर पहुंच गए परिजन, पति समेत 5 पर FIR - Murder In Rohtas - MURDER IN ROHTAS

Murder In Rohtas: रोहतास में एक नव विवाहिता की हत्या कर उसके शव को जलाया जा रहा था. लेकिन तभी मायके वाले मौके पर पहुंच गए और पुलिस की मदद से अधजले शव को बरामद कर लिया गया. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार है. फिलहाल पुलिस ने पति समेत पांच पर FIR दर्ज कर लिया है.

Woman Murdered In Rohtas
नव विवाहिता की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 8:32 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास से दिल को दहला देने वाली एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहित युवती की हत्या कर सबूत मिटाने की नीयत से उसे जलाया जा रहा था, लेकिन तभी मायके वाले पहुंच गए और पुलिस की मदद से मृतका के अधजले शव को बरामद कर लिया गया.

शव को सासाराम सदर अस्पताल भेजा: वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घटना चेनारी इलाके की है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर ससुराल वाले मौके से फरार है.

हत्या कर शव जलाने का आरोप: मिली जानकारी के मुताबिक, चेनारी थाना क्षेत्र के बसनारा में एक नव विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने शव को जलाते समय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. इधर मृतक के पिता रवि बिंद ने आरोप लगाया है कि अंशु कुमारी की हत्या कर उसका शव को जलाया जा रहा था. तभी वे पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अर्थी पर रखे शव को बरामद कर लिया है. साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

शव को ठिकाने लगाने की कोशिश: बताया जा रहा कि मृतक अंशु देवी गुरु बिंद की पत्नी थी. पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री अंशु की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के नियत से उसे जलाया जा रहा था. तभी आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दे दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बॉडी को जलाया जा रहा है. तभी उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

"हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. मामले की सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है. परिजन पारिवारिक विवाद भी बता रहे है. पिछले साल ही अंशु की शादी हुई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल मामले में पति समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज गई है. वही पति और ससुराल पक्ष के लोग फरार है. मामले में छापेमारी की जा रही है." - रंजन कुमार, चेनारी थानध्यक्ष

"शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करते थे. इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी है. हम लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे थे. वहां देखा कि सबूत मिटाने की नीयत से बेटी के शव को जलाया जा रहा था, जिसके बाद हमने पुलिस की मदद से शव को चिता से उतारा." - रवि बिंद, मृतक के पिता

इसे भी पढ़े- Kaimur Crime: शादी के दो माह बाद नवविवाहिता की मौत, दहेज में बकाया था 15 हजार

रोहतास: बिहार के रोहतास से दिल को दहला देने वाली एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहित युवती की हत्या कर सबूत मिटाने की नीयत से उसे जलाया जा रहा था, लेकिन तभी मायके वाले पहुंच गए और पुलिस की मदद से मृतका के अधजले शव को बरामद कर लिया गया.

शव को सासाराम सदर अस्पताल भेजा: वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घटना चेनारी इलाके की है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर ससुराल वाले मौके से फरार है.

हत्या कर शव जलाने का आरोप: मिली जानकारी के मुताबिक, चेनारी थाना क्षेत्र के बसनारा में एक नव विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने शव को जलाते समय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. इधर मृतक के पिता रवि बिंद ने आरोप लगाया है कि अंशु कुमारी की हत्या कर उसका शव को जलाया जा रहा था. तभी वे पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अर्थी पर रखे शव को बरामद कर लिया है. साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

शव को ठिकाने लगाने की कोशिश: बताया जा रहा कि मृतक अंशु देवी गुरु बिंद की पत्नी थी. पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री अंशु की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के नियत से उसे जलाया जा रहा था. तभी आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दे दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बॉडी को जलाया जा रहा है. तभी उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

"हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. मामले की सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है. परिजन पारिवारिक विवाद भी बता रहे है. पिछले साल ही अंशु की शादी हुई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल मामले में पति समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज गई है. वही पति और ससुराल पक्ष के लोग फरार है. मामले में छापेमारी की जा रही है." - रंजन कुमार, चेनारी थानध्यक्ष

"शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करते थे. इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी है. हम लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे थे. वहां देखा कि सबूत मिटाने की नीयत से बेटी के शव को जलाया जा रहा था, जिसके बाद हमने पुलिस की मदद से शव को चिता से उतारा." - रवि बिंद, मृतक के पिता

इसे भी पढ़े- Kaimur Crime: शादी के दो माह बाद नवविवाहिता की मौत, दहेज में बकाया था 15 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.