ETV Bharat / state

नूंह में भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, एक दंपती गंभीर घायल - MURDER IN NUH

नूंह के बिछोर के गांव लफूरी में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. एक अन्य चाचा गंभीर घायल है.

Murder in Nuh
भतीजे ने की चाचा की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2024, 7:10 PM IST

नूंह: जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत लफूरी गांव में विगत रात करीब 12 बजे एक सोते हुए परिवार पर भतीजे ने हमला कर दिया. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, आरोपी का चाचा और चाची गंभीर घायल है. हमला तेज धारदार कुल्हाड़ी से किया गया था.

एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल : थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि हमलावर मुन्फेद ट्रक चालक है, जो वारदात के बाद से फरार है. आरोपी ने एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगाकर अपने चाचा के घर में प्रवेश किया और परिवार पर हमला कर दिया. इस वारदात में रईस पुत्र इलियास उम्र 38 वर्ष की हत्या हो गई है. इसके अलावा अरशद पुत्र इलियास और उसकी पत्नी फरमीना पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ है. हालांकि फरमीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उसके पति अरशद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

भतीजे ने की चाचा की हत्या (ETV Bharat)

गांव में सन्नाटा पसरा : सूचना पर बिछोर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भिजवाया. पुनहाना डीएसपी प्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर डटे हुए हैं. इस घटना के बाद लफूरी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पुरानी रंजिश सामने नहीं आई : उन्होंने कहा कि आरोपी भतीजा मुन्फेद कुछ दिन पहले ही ट्रक चलाकर घर लौटा था. ग्रामीणों की माने तो कोई पुरानी रंजिश दोनों परिवारों में नहीं थी. हमला किस बात को लेकर किया गया, इस मामले की जांच में पुलिस तत्परता से जुटी है.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र की बेटी की कनाडा में हत्या, परिजनों ने शव को भारत लाने की सरकार से की मांग

नूंह: जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत लफूरी गांव में विगत रात करीब 12 बजे एक सोते हुए परिवार पर भतीजे ने हमला कर दिया. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, आरोपी का चाचा और चाची गंभीर घायल है. हमला तेज धारदार कुल्हाड़ी से किया गया था.

एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल : थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि हमलावर मुन्फेद ट्रक चालक है, जो वारदात के बाद से फरार है. आरोपी ने एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगाकर अपने चाचा के घर में प्रवेश किया और परिवार पर हमला कर दिया. इस वारदात में रईस पुत्र इलियास उम्र 38 वर्ष की हत्या हो गई है. इसके अलावा अरशद पुत्र इलियास और उसकी पत्नी फरमीना पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ है. हालांकि फरमीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उसके पति अरशद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

भतीजे ने की चाचा की हत्या (ETV Bharat)

गांव में सन्नाटा पसरा : सूचना पर बिछोर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भिजवाया. पुनहाना डीएसपी प्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर डटे हुए हैं. इस घटना के बाद लफूरी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पुरानी रंजिश सामने नहीं आई : उन्होंने कहा कि आरोपी भतीजा मुन्फेद कुछ दिन पहले ही ट्रक चलाकर घर लौटा था. ग्रामीणों की माने तो कोई पुरानी रंजिश दोनों परिवारों में नहीं थी. हमला किस बात को लेकर किया गया, इस मामले की जांच में पुलिस तत्परता से जुटी है.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र की बेटी की कनाडा में हत्या, परिजनों ने शव को भारत लाने की सरकार से की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.