ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, फरार शिक्षक की तलाश में जुटी पुलिस - Rape of student in Kuchamancity

कुचामनसिटी में एक शिक्षक द्वारा स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है.

दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित
दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 5:54 PM IST

कुचामनसिटी. कुचामन थाना क्षेत्र में नाबालिग स्कूली छात्रा से शिक्षक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक रामसिंह में व्याख्याता है. उस पर स्कूल की एक छात्रा के साथ दुराचार के प्रयास का आरोप लगा है.

आरोपी शिक्षक फरार : आशीष मोदी ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध कुचामन पुलिस थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. इस कारण शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन काल में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर रहेगा. बता दें कि एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई थी. कुचामन पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक राम सिंह अभी तक फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-छात्रा से अश्लील संवाद पड़ा भारी, आरोपी शिक्षक निलंबित, जांच कमेटी गठित

ये है मामला : कुचामन थाने में एक छात्रा ने 30 दिसंबर 2023 को शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस में दर्ज शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि "वह 2016 में विद्यालय में पढ़ती थी. उस समय उसकी उम्र 14 वर्ष थी. इस दौरान विद्यालय में हिंदी विषय के शिक्षक रामसिंह ने उसे परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की." पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद शिक्षक उसे लगातार फोन और मैसेज करने लगा और ब्लैकमेल करने लगा.

कुचामनसिटी. कुचामन थाना क्षेत्र में नाबालिग स्कूली छात्रा से शिक्षक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक रामसिंह में व्याख्याता है. उस पर स्कूल की एक छात्रा के साथ दुराचार के प्रयास का आरोप लगा है.

आरोपी शिक्षक फरार : आशीष मोदी ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध कुचामन पुलिस थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. इस कारण शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन काल में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर रहेगा. बता दें कि एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई थी. कुचामन पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक राम सिंह अभी तक फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-छात्रा से अश्लील संवाद पड़ा भारी, आरोपी शिक्षक निलंबित, जांच कमेटी गठित

ये है मामला : कुचामन थाने में एक छात्रा ने 30 दिसंबर 2023 को शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस में दर्ज शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि "वह 2016 में विद्यालय में पढ़ती थी. उस समय उसकी उम्र 14 वर्ष थी. इस दौरान विद्यालय में हिंदी विषय के शिक्षक रामसिंह ने उसे परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की." पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद शिक्षक उसे लगातार फोन और मैसेज करने लगा और ब्लैकमेल करने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.