कोटा. फेसबुक पर एक युवती ने दोस्ती का झांसा देकर और युवक को अपने कहे स्थान पर बुलाकर अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. युवती ने अपने साथियों के साथ युवक को बंधक बनाकर मारपीट की थी, इसके बाद उसके साथ लूट की गई. इस मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए दो युवतियां और चार युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. इनमें अधिकांश आदतन अपराधी हैं. परिवादी ने इस संबंध में आरके पुरम थाने में करीब 3 सप्ताह पहले मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर ही पुलिस ने अब कार्रवाई की है.
आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि 14 जुलाई को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल नामक आईडी से एक युवती से दोस्ती हुई थी. लड़की से लगातार मैसेंजर पर बातचीत हो रही थी. इसके बाद उसने 13 जुलाई शाम 6 बजे मिलने के लिए खड़े गणेश मंदिर के आगे बुलाया था. वह अपनी कार से आरके पुरम पुलिया के पास गया और स्नेहा अग्रवाल को बैठाया. मिलने आई युवती के कहने पर उसने उसे मुकुंदरा विहार रोड पर ले गया, तभी युवती ने उसकी सहेली को भी साथ में ले जाने की बात कही. इस पर पीड़ित ने कार रोकी, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर दो लड़के और तीन लड़कियां वहां पहुंचे. वे उसकी कार में घुसे और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने उसे किडनैप कर मंडाना की तरफ ले गए, जहां उसकी अंगूठी और पैसे छीन लिए. इसके बाद आरोपियों ने और पैसे की डिमांड की. जिसके बाद विज्ञान नगर में उसके नौकर ने उन्हें पैसा दिया, तब जाकर उन्होंने उसे छोड़ा.
इस पूरे मामले पर तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह आरोपियों को चयनित किया है, जिनमें सोनू चौबदार, अर्जुन नागर, राकेश मालवीय, अजय मीणा, शाहीन शेख और मुस्कान उर्फ गायत्री नायक शामिल हैं. इनमें सभी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इन आरोपियों में प्रेम नगर द्वितीय निवासी सोनू के खिलाफ दो प्रकरण मारपीट, लूट और जानलेवा हमले के दर्ज हैं.
दो आदतन अपराधी शामिल : डकनिया तालाब स्टेशन के नजदीक अंबेडकर नगर निवासी राकेश मालवीय के खिलाफ हत्या का एक प्रकरण दर्ज है. इसी तरह से भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के डडवारा रोड शमशान एरिया निवासी शाहीन के खिलाफ भी बंधक बनाना, अपहरण व लूट का एक मुकदमा 2021 का विज्ञान नगर थाने में दर्ज है. पूछताछ में सामने आया है कि वो फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं और इसके बाद पैसे वाले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. उनसे बातें कर लड़कियां फ्रेंडशिप का झांसा देती है और अपने प्रेम जाल में फंसा कर उन्हें बुलाती है. इसके बाद दूसरी लड़की और लड़के पहुंच जाते हैं और युवक को अपहरण कर उसे लूट लेते हैं.