कोटा : शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक नाबालिग बालक के सिर पर गंभीर चोट लगने का मामला सामने आया है. यह हमला धारदार नुकीले हथियार से किया गया है. इसके बाद बालक को गंभीर घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार इंसेंटिव केयर यूनिट में चल रहा है. बालक के सिर में गंभीर चोट है और चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की बात कही है. हालांकि, शाम 7:00 बजे तक पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई.
परिजनों ने फिलहाल किसी भी तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी है. बच्चे के चोट लगने के संबंध में सूचना मिली है. इसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को एमबीएस अस्पताल में जानकारी के लिए भेजा गया है. परिजन जिस भी तरह की रिपोर्ट देंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी- अनिल टेलर, थानाधिकारी, गुमानपुरा.
अलाव तापते समय हुई घटना : घायल बालक के परिजनों ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटे पर पास में ही रहने वाले 15 वर्षीय बालक ने हमला किया था. घटनाक्रम सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते समय हुआ. उनका बच्चा घर के बाहर खेलने गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों बालकों में कहासुनी हो गई. इसके बाद दूसरे बालक ने चाकू से उसके सिर पर वार कर दिया. बालक लहूलुहान हो गया और उसके सिर पर गहरा घाव हो गया.
इसे भी पढ़ें- घर के बाहर गाली गलौच करने से टोकना पड़ा भारी, युवकों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानें क्या है पूरा मामला
इसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर चोट की पुष्टि की और ऑपरेशन करने की बात कही. बच्चा आईसीयू में भर्ती है. परिजनों का कहना है कि हमला करने वाला बालक भी उनके पड़ोस में ही रहता है. फिलहाल परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी.