खैरथल : जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के बघाना गांव में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने 2 साल के मासूम बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद कोटकासिम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सूचना के बाद पीहर पक्ष के लोग पहुंचे हैं. कोटकासिम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र के बघाना गांव की रहने वाली 25 वर्षीय ममता ने रविवार रात करीब 8 बजे अपने ही मकान के पीछे बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिजनों ने कोटकासिम थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार : थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद पीहर पक्ष से मृतक ममता के पिता हनुमान सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होने किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक ममता की शादी 15 मई 2019 को बघाना गांव में अमित के साथ हुई थी. मृतका हरियाणा की रहने वाली है. ममता का पति और ससुर दोनों ही खेती बाड़ी का काम करते हैं.