ETV Bharat / state

राजनीतिक में आलोचना का भी स्तर होना चाहिए- अर्जुनराम मेघवाल - Meghwal on politics

जोधपुर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की ओर से उनके ऊपर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि " मैं नेगेटिव पॉलिटिक्स नहीं करता हूं."

Arjunram Meghwal on Govindaram
Arjunram Meghwal on Govindaram
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 5:21 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल.

जोधपुर. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को कुछ देर के लिए जोधपुर आए. दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर मेघवाल बीकानेर के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने बीकानेर में कांग्रेस नेता द्वारा उनके ऊपर की गई अर्नगल टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. मेघवाल ने कहा कि "मैं राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी रहा हूं. विपक्ष और सत्ता दोनों में रहने वाले लोग सार्वजनिक जीवन जीते हैं. यह दोनों बदलते रहते हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन में भाषा के स्तर को लेकर संयम रखना चाहिए. आलोचना का भी एक स्तर होता है. अगर आलोचना की गरिमा बनी रहती है, तो ठीक रहता है, अन्यथा हम लोकतंत्र को मजबूत नहीं रख सकते हैं."

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि "सामान्यत: ऐसे मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं करता हूं, क्योंकि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं और मुझे हमेशा पॉजिटिव पॉलिटिक्स ही करनी है. नेगेटिव पॉलिटिक्स मैं नहीं करता हूं." बता दें कि बीकानेर जिले से पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लेकर लगातार अर्नगल टिप्पणी करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की इकोनॉमी पहुंचेगी 350 बिलियन डॉलर तक, खुलेंगे तरक्की के अवसर : अर्जुन राम मेघवाल

पार्टी और देशहित में निर्णय : दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक कैडर वाली पार्टी है. संकल्प पत्र बनाना हो या उम्मीदवार चयन कर टिकट वितरण करना हो. यह काम संगठन के अलग-अलग लोग अपनी-अपनी टीम के माध्यम से करते रहे हैं. उनका चिंतन मनन हमेशा पार्टी और देश हित में ही निर्णय लेता है.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल.

जोधपुर. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को कुछ देर के लिए जोधपुर आए. दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर मेघवाल बीकानेर के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने बीकानेर में कांग्रेस नेता द्वारा उनके ऊपर की गई अर्नगल टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. मेघवाल ने कहा कि "मैं राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी रहा हूं. विपक्ष और सत्ता दोनों में रहने वाले लोग सार्वजनिक जीवन जीते हैं. यह दोनों बदलते रहते हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन में भाषा के स्तर को लेकर संयम रखना चाहिए. आलोचना का भी एक स्तर होता है. अगर आलोचना की गरिमा बनी रहती है, तो ठीक रहता है, अन्यथा हम लोकतंत्र को मजबूत नहीं रख सकते हैं."

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि "सामान्यत: ऐसे मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं करता हूं, क्योंकि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं और मुझे हमेशा पॉजिटिव पॉलिटिक्स ही करनी है. नेगेटिव पॉलिटिक्स मैं नहीं करता हूं." बता दें कि बीकानेर जिले से पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लेकर लगातार अर्नगल टिप्पणी करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की इकोनॉमी पहुंचेगी 350 बिलियन डॉलर तक, खुलेंगे तरक्की के अवसर : अर्जुन राम मेघवाल

पार्टी और देशहित में निर्णय : दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक कैडर वाली पार्टी है. संकल्प पत्र बनाना हो या उम्मीदवार चयन कर टिकट वितरण करना हो. यह काम संगठन के अलग-अलग लोग अपनी-अपनी टीम के माध्यम से करते रहे हैं. उनका चिंतन मनन हमेशा पार्टी और देश हित में ही निर्णय लेता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.