झुंझुनू. जिले में फर्जी एप में निवेश करवाकर ठगी करने वाली गैंग ने डेढ़ साल में तीन करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है. इस कड़ी में बदमाशों ने फर्जी एप में निवेश करवाकर नवलगढ़ के अरविंद कुमार से 14.82 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी. इस पर एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में साइबर टीम ने कार्रवाई कर इस गैंग के छह सदस्यों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो जयपुर, दौसा व बस्सी में सक्रिय है. इनका सरगना दुबई में बैठकर इस गैंग को ऑपरेट कर रहा है. पड़ताल में सामने आया कि यह गैंग ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों को झांसा देती है. 15 दिन में डेढ़ गुणा राशि होने का लालच देते हैं. वॉलेट में बढ़ी हुई राशि देखकर लोग आसानी से इनके चंगुल में फंस जाते हैं और लोगों से निवेश कराते रहते हैं. साथ ही वॉलेट में बढ़ी हुई राशि दिखाते हैं, लेकिन उसे एक साथ विड्रॉल करने की अनुमति नहीं देते.
इसे भी पढ़ें : दो सगे भाइयों से सचिवालय में चपरासी की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी
पुलिस ने बताया कि वो ठगी हुई राशि से विदेश में यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) खरीदते हैं. उसे बेचकर व्हाइट मनी करते हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाश दौसा के दीपक, विशाल, बस्सी जयपुर निवासी आशीष लोकेश और विकास से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि जल्द ही साइबर क्राइम रिस्पोसिएल का जल्द इनॉग्रेशन करेंगे. इसमें ठगी करने के तुरंत बाद खातों को फ्रिज और अन फ्रीज करने की प्रक्रिया जल्द की जाएगी.