जयपुर. अयोध्या में श्री राम मंदिर में हुए भव्य समारोह का गवाह जयपुर भी बना. जयपुर के लोग लाइव प्रसारण के जरिए इस आयोजन से जुड़े. यहां बड़ी चौपड़ पर बड़ी संख्या में राम भक्त जुटे, जिन्होंने पूरे आयोजन के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. साथ ही, इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई और बैंड वादकों ने भगवान के समक्ष स्वरांजलि अर्पित की.
इस दौरान मौजूद रहीं महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज का क्षण अलौकिक है. जयपुर की चौपड़ों पर लाइव प्रोग्राम रखने का कारण भी यही था कि सभी लोग भेदभाव को भुलाकर सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को देखें. मुनेश गुर्जर ने कहा कि भगवान श्री राम कण-कण में बसे हुए हैं और 500 साल का सपना पूरा हुआ है. भगवान श्री राम से हर व्यक्ति के आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है.
पूरे देश में जश्न: उन्होंने कहा कि हर कोई अयोध्या नहीं जा सकता था, इस वजह से छोटी काशी में ही अयोध्या के नजारे को आभास कराने की कोशिश की गई है. आज के दिन जयपुर की गंगा जमुनी तहजीब एक बार फिर सार्थक हुई है. हर समाज के लोग मिलकर आज के आयोजन को महादीपावली के रूप में मना रहे हैं. भगवान राम में सभी की आस्था है और इसी वजह से रामराज्य की बात भी कही जाती है, जहां हर व्यक्ति खुशहाल होता है.आज से उसी राम राज्य की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन की व्यवस्था उपायुक्त नूर मोहम्मद ने की है. पार्षद सलमान मंसूरी की अगुवाई में कई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां जुटे हैं. ऐसे में भारत की गंगा जमुना तहजीब जो विश्व भर में मानी जाती है, वो आज यहां साकार हुई है.
पिंकसिटी में भी भव्य आयोजन: निगम के स्वास्थ्य उपयुक्त नूर मोहम्मद ने कहा कि इस आयोजन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर के शरीक हुए हैं. इस पल को जयपुर शहर के ज्यादा से ज्यादा लोग लाइव देख सके इसकी की व्यवस्था की गई है, क्योंकि सभी भगवान श्री राम में आस्था रखते हैं. वहीं, पार्षद सलमान मंसूरी ने कहा कि यहां आकर यही संदेश देना चाहते हैं कि जिस तरह से जयपुर में गंगा जमुनी तहजीब पहले कायम थी, उम्मीद करते हैं कि जब रामराज्य की बात कर रहे हैं तो आगे भी यही गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे और भाईचारे के साथ हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग मिलकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़े.
पढ़ें: राममय हुआ अजमेर, विधानसभा स्पीकर देवनानी ने की आरती, सांसद भागीरथ चौधरी बोले- आज राष्ट्र की हुई प्राण प्रतिष्ठा
देवस्थान विभाग और कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी शहर भर में बड़ी स्क्रीन लगा कर अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई. वहीं, राम मंदिर की रिप्लिका लगाकर भव्य आयोजन किए गए. यहां चौड़ा रास्ता में वैश्य समाज की ओर से सजाए गए मंच पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई. जय श्री राम के नारे लगाते हुए सितार वादन भी किया. उनका मानना है कि भगवान सबके हैं, इसमें जाति-धर्म आड़े नहीं आता.