जयपुर. राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में एक व्यक्ति ने हथौड़े से सिर पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह ठेके से शराब लाया और शव के पास बैठकर शराब पी. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. रामनगरिया थानाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि यह घटना कच्ची बस्ती इलाके की शुक्रवार रात की है, जहां पति कृष्ण गोपाल ने अपनी पत्नी पूजा बैरवा के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शराब के पैसे को लेकर हुआ झगड़ा : इस मामले को लेकर थानाधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली है कि कृष्ण गोपाल और पूजा के बीच शुक्रवार को शराब के पैसे की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. यह बात इतनी बढ़ गई कि कृष्ण गोपाल ने हथौड़े से पूजा के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद वह ठेके से शराब लाया और शव के पास बैठकर शराब भी पी.
पुलिस को मिला खून से लथपथ शव : पड़ोसियों ने पत्नी के बारे में पूछा तो कृष्ण गोपाल ने उन्हें दोनों के बीच झगड़े की बात बताई. बाद में पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर मौके पर बुलाया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो घर में पूजा का लहूलुहान शव मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि कृष्ण गोपाल और पूजा के तीन बेटे-बेटी हैं. घटना के समय घर पर कृष्ण गोपाल और पूजा ही थे. इस मामले की जांच थानाधिकारी अरुण सिंह कर रहे हैं.