हाथरस : कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रमनगला में पड़ोसी ने पैसे के लेनदेन का हिसाब करने के बहाने युवक को बुलाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने गांव के ही अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी, डंडे व सरिया आदि से हमला कर वारदात को अंजाम दिया. घटना शनिवार रात की है. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
गांव रमनगला का रहने वाला 35 साल का हरीश शर्मा पुत्र विजयपाल शर्मा शनिवार की रात अपने घर की छत पर बैठा था. हरीश के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि पड़ोसी चरन सिंह ने पैसे के लेनदेन का हिसाब करने के लिए हरीश को आवाज लगाकर अपने घर पर बुला लिया. उसके घर पर उस समय उसके अलावा गांव के ही 7 अन्य लोग भी मौजूद थे.
मुकेश का आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और सरिया से उसके भाई पर हमला बोल दिया. उन्होंने पीट-पीटकर उसे मार डाला. चीख सुनकार पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी फरार हो चुके थे. मौके पर हरीश की खून से लथपथ शव पड़ा था.
गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि हरीश ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. रुपपों के लेनदेन में उसकी हत्या हुई है. मामले में पड़ोसी सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्यारोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें : जमीन बेचकर 50 की उम्र में कराया IVF, 2 बार फेल, निजी सेंटर ने वसूले 4 लाख, डिप्टी सीएम ने शुरू कराई जांच