ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 ; दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पीएम को बताईं फिल्म सिटी की खूबियां, मॉडल देख प्रसन्न हुए मोदी - फिल्म सिटी पीएम मोदी बोनी कपूर

लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने इंटरनेशनल फिल्म सिटी का मॉडल भी देखा. पीएम इससे काफी प्रभावित हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 8:24 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस दौरान वे सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के काउंटर पर भी पहुंचे और वहां पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. संतुष्ट होने के बाद सीएम के प्रयासों की प्रशंसा भी की. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) क्षेत्र में प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने जा रही है. दिग्गज बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इसका निर्माण करने जा रहे हैं. जब पीएम फिल्म सिटी के स्टाल पर पहुंचे तो खुद बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म सिटी की खासियत बताई. पीएम मोदी इस स्टाल पर 3 से 4 मिनट तक रहे. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे.

फिल्मेकर्स को मिलें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि पीएम मोदी ने चुनिंदा स्टाल पर ही समय दिया. इस दौरान वे फिल्म सिटी के स्टाल पर भी आए, जहां उन्हें बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के हर पहलू के विषय में जानकारी दी. बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने दुनिया भर की फिल्म सिटी का अध्ययन कर यूपी में नई फिल्म सिटी के कॉन्सेप्ट को तैयार किया है. यह फिल्म सिटी ऐसी होगी जहां फिल्ममेकर्स सिर्फ अपना आइडिया लेकर आएंगे और पूरी फिल्म बनाकर यहां से जाएंगे. बाकी सभी संसाधन उन्हें फिल्म सिटी में ही मिल जाएंगे. इस फिल्म सिटी में प्रदेश और देश ही नहीं, बल्कि विदेशी लोकेशंस के भी सेट लगाए जाएंगे. पीएम मोदी इन जानकारियों से प्रसन्न नजर आए. उन्होंने सीएम योगी को ऐसा प्रोजेक्ट यूपी में लाने के लिए बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई की जैसा बताया जा रहा है, फिल्म सिटी बनने के बाद यह उससे भी बेहतर होगी और यहां आने वालों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान बोनी कपूर के प्रेजेंटेशन से सीएम योगी भी खुश नजर आए. उन्होंने भी पीएम मोदी को फिल्म सिटी के बारे में ब्रीफ किया.

भविष्य के प्रोजेक्ट की दिख रही झलक

राजीव अरोड़ा ने बताया कि जीबीसी के लिए बनाए गए फिल्म सिटी के स्टॉल में हमने फिल्म सिटी की खूबियों को दिखाने का प्रयास किया है. फिल्म सिटी में हम थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, स्टूडियोज, गोल्फ क्लब, प्रमुख मंदिर समेत कई तरह के पर्मानेंट सेट लगाने जा रहे हैं, जिसकी प्रतिकृति इस स्टॉल पर देखने को मिलेगी. कर्व स्क्रीन के माध्यम से भविष्य में फिल्म सिटी कैसी होगी, इसकी अनुभूति की जा सकती है. अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ स्टेटवाइज प्रमुख लोकेशंस के सेट भी इसका हिस्सा होंगे. फिल्म सिटी में लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशंस के भी सेट्स होंगे, जबकि फाइव स्टार होटल, फाउंटेन और अन्य बहुत सारी चीजों का समावेश होगा. यहां एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग संभव हो सकेगी.

राकेश सचान ने MSME सेक्टर में परियोजनाएं के बारे में दी जानकारी.

राकेश सचान बोले- MSME सेक्टर में 55 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाएं शुरू, विपक्षी दलों में हताशा

ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी में एमएसएमई सेक्टर में 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतरीं. इसको लेकर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज का आयोजन बड़ा आयोजन है. हमारी सरकार ने फरवरी महीने में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था. 33 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हुआ था. धीरे-धीरे बढ़कर 40 लाख करोड रुपए के निवेश प्रस्तावों पर MOU हुए थे. आज 10 लाख रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को भूमि पूजन के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है. सभी 75 जनपदों में ऑनलाइन आयोजन के माध्यम से निवेश प्रस्तावों को धरातल पर शुरू किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन समारोह डिजिटल बटन दबाकर किया गया है. इस आयोजन के माध्यम से 10 लाख करोड रुपए से अधिक के जो निवेश प्रस्ताव शुरू हो रहे हैं, इसके माध्यम से 33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

युवाओं को रोजगार दे रही सरकार

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भले विपक्षियों की तरफ से रोजगार को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हो लेकिन हमारी सरकार युवाओं को काफी संख्या में रोजगार दे रही है. पहले की सरकारों में निवेश का माहौल नहीं था. आज उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है. उसके माध्यम से निवेशक भी आज उत्तर प्रदेश की तरफ न सिर्फ आकर्षित हो रहे हैं, बल्कि यहां आकर निवेश कर रहे हैं. आज इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से तेजी से उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है. कई एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में बना रहे हैं. नेशनल हाईवे की संख्या भी उत्तर प्रदेश में बढ़ी है. सबसे ज्यादा सड़क मार्ग बनाने का काम यूपी में किया है. एयर कनेक्टिविटी के मामले में भी तेजी से काम किया गया है. जेवर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है.

उद्यमियों का विश्वास बढ़ा

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति उद्यमियों का विश्वास बढ़ा है. विपक्ष जरूर इस बात को कहता है कि यह सिर्फ आंकड़ेबाजी है, लेकिन यह सब काम धरातल पर हो रहा है. विपक्षी दलों के पास आज हताशा और निराशा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी. डबल इंजन की सरकार एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी. केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है.

एमएसएमई सेक्टर में 55000 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाएं

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में 55000 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. अखिलेश यादव की नीतियों से उनके साथ के जो दल हैं, वह साथ छोड़ रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अपनी परंपरागत सीट जीत ले, वही बहुत बड़ी बात होगी. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के दम पर काम और नीतियों के दम पर काम कर रही है, उसी आधार पर हम उत्तर प्रदेश की सभी सीट जीतने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम सभी 80 सीट जीतने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0; पीएम मोदी की अपील, जहां भी जाएं, लोकल सामान पर खर्च करें 10 फीसद, बढ़ेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- सीएम योगी के आने से बदली लोगों की सोच, निवेशकों का बढ़ा भरोसा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस दौरान वे सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के काउंटर पर भी पहुंचे और वहां पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. संतुष्ट होने के बाद सीएम के प्रयासों की प्रशंसा भी की. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) क्षेत्र में प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने जा रही है. दिग्गज बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इसका निर्माण करने जा रहे हैं. जब पीएम फिल्म सिटी के स्टाल पर पहुंचे तो खुद बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म सिटी की खासियत बताई. पीएम मोदी इस स्टाल पर 3 से 4 मिनट तक रहे. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे.

फिल्मेकर्स को मिलें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि पीएम मोदी ने चुनिंदा स्टाल पर ही समय दिया. इस दौरान वे फिल्म सिटी के स्टाल पर भी आए, जहां उन्हें बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के हर पहलू के विषय में जानकारी दी. बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने दुनिया भर की फिल्म सिटी का अध्ययन कर यूपी में नई फिल्म सिटी के कॉन्सेप्ट को तैयार किया है. यह फिल्म सिटी ऐसी होगी जहां फिल्ममेकर्स सिर्फ अपना आइडिया लेकर आएंगे और पूरी फिल्म बनाकर यहां से जाएंगे. बाकी सभी संसाधन उन्हें फिल्म सिटी में ही मिल जाएंगे. इस फिल्म सिटी में प्रदेश और देश ही नहीं, बल्कि विदेशी लोकेशंस के भी सेट लगाए जाएंगे. पीएम मोदी इन जानकारियों से प्रसन्न नजर आए. उन्होंने सीएम योगी को ऐसा प्रोजेक्ट यूपी में लाने के लिए बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई की जैसा बताया जा रहा है, फिल्म सिटी बनने के बाद यह उससे भी बेहतर होगी और यहां आने वालों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान बोनी कपूर के प्रेजेंटेशन से सीएम योगी भी खुश नजर आए. उन्होंने भी पीएम मोदी को फिल्म सिटी के बारे में ब्रीफ किया.

भविष्य के प्रोजेक्ट की दिख रही झलक

राजीव अरोड़ा ने बताया कि जीबीसी के लिए बनाए गए फिल्म सिटी के स्टॉल में हमने फिल्म सिटी की खूबियों को दिखाने का प्रयास किया है. फिल्म सिटी में हम थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, स्टूडियोज, गोल्फ क्लब, प्रमुख मंदिर समेत कई तरह के पर्मानेंट सेट लगाने जा रहे हैं, जिसकी प्रतिकृति इस स्टॉल पर देखने को मिलेगी. कर्व स्क्रीन के माध्यम से भविष्य में फिल्म सिटी कैसी होगी, इसकी अनुभूति की जा सकती है. अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ स्टेटवाइज प्रमुख लोकेशंस के सेट भी इसका हिस्सा होंगे. फिल्म सिटी में लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशंस के भी सेट्स होंगे, जबकि फाइव स्टार होटल, फाउंटेन और अन्य बहुत सारी चीजों का समावेश होगा. यहां एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग संभव हो सकेगी.

राकेश सचान ने MSME सेक्टर में परियोजनाएं के बारे में दी जानकारी.

राकेश सचान बोले- MSME सेक्टर में 55 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाएं शुरू, विपक्षी दलों में हताशा

ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी में एमएसएमई सेक्टर में 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतरीं. इसको लेकर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज का आयोजन बड़ा आयोजन है. हमारी सरकार ने फरवरी महीने में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था. 33 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हुआ था. धीरे-धीरे बढ़कर 40 लाख करोड रुपए के निवेश प्रस्तावों पर MOU हुए थे. आज 10 लाख रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को भूमि पूजन के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है. सभी 75 जनपदों में ऑनलाइन आयोजन के माध्यम से निवेश प्रस्तावों को धरातल पर शुरू किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन समारोह डिजिटल बटन दबाकर किया गया है. इस आयोजन के माध्यम से 10 लाख करोड रुपए से अधिक के जो निवेश प्रस्ताव शुरू हो रहे हैं, इसके माध्यम से 33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

युवाओं को रोजगार दे रही सरकार

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भले विपक्षियों की तरफ से रोजगार को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हो लेकिन हमारी सरकार युवाओं को काफी संख्या में रोजगार दे रही है. पहले की सरकारों में निवेश का माहौल नहीं था. आज उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है. उसके माध्यम से निवेशक भी आज उत्तर प्रदेश की तरफ न सिर्फ आकर्षित हो रहे हैं, बल्कि यहां आकर निवेश कर रहे हैं. आज इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से तेजी से उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है. कई एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में बना रहे हैं. नेशनल हाईवे की संख्या भी उत्तर प्रदेश में बढ़ी है. सबसे ज्यादा सड़क मार्ग बनाने का काम यूपी में किया है. एयर कनेक्टिविटी के मामले में भी तेजी से काम किया गया है. जेवर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है.

उद्यमियों का विश्वास बढ़ा

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति उद्यमियों का विश्वास बढ़ा है. विपक्ष जरूर इस बात को कहता है कि यह सिर्फ आंकड़ेबाजी है, लेकिन यह सब काम धरातल पर हो रहा है. विपक्षी दलों के पास आज हताशा और निराशा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी. डबल इंजन की सरकार एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी. केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है.

एमएसएमई सेक्टर में 55000 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाएं

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में 55000 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. अखिलेश यादव की नीतियों से उनके साथ के जो दल हैं, वह साथ छोड़ रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अपनी परंपरागत सीट जीत ले, वही बहुत बड़ी बात होगी. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के दम पर काम और नीतियों के दम पर काम कर रही है, उसी आधार पर हम उत्तर प्रदेश की सभी सीट जीतने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम सभी 80 सीट जीतने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0; पीएम मोदी की अपील, जहां भी जाएं, लोकल सामान पर खर्च करें 10 फीसद, बढ़ेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- सीएम योगी के आने से बदली लोगों की सोच, निवेशकों का बढ़ा भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.