नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में करीब 60 बिल्डरों पर नोएडा अथॉरिटी का लगभग 2,600 करोड़ रुपए का बकाया है. इस राशि को वसूलने का अब पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. जो डिफॉल्टर बिल्डर हो, उनके खिलाफ आरसी जारी की जा रही और जिला प्रशासन ने रेरा के बकाये की वसूली के लिए बकायेदार बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. जिला प्रशासन के इस कड़े रुख के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों में हड़कंप मच गया है.
रेरा के बकाये की वसूली के लिए बकाएदार बिल्डरों पर शिकंजा कसा: जिला प्रशासन ने रेरा के बकाये की वसूली के लिए बकायेदार बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू किया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 148 करोड़ की वसूली की जा चुकी है. जिला प्रशासन में उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के आदेशों का पालन नहीं करने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों और कंपनियों के खिलाफ रेरा ने आरसी भेजी है.
अप्रैल में 15.63 करोड़ तो अगस्त में 46.05 करोड़ की वसूली : एसडीएम फाइनेंस एंड रिवेन्यू ने बताया कि हमारे पास आरसी लगातार आती रहती है. ये लोगों की बहुत मेहनत का पैसा है. इसलिए प्रशासन बहुत प्रयासरत रहता है. हम लोगों ने इसमें कार्य योजना बनाके और सतर्क दृष्टि रखते हुए इसकी वसूली में काफी बढ़ोतरी की है. अप्रैल में जहां हमलोगों ने 15.63 करोड़ एक माह में वसूला था. वहीं राशि बढ़ कर अगस्त में 46.05,करोड हो चुका है.
एसडीएम फाइनेंस एंड रिवेन्यू ने दी जानकारी: एसडीएम फाइनेंस एंड रिवेन्यू अतुल कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में हमलोगों ने 148 करोड़ रुपए वसूली की जा चुकी है. कुछ बिल्डर्स ऐसे हैं जो दिल्ली के हैं या बाहर के जिलों के हैं, तो उसमें वसूली के लिए हमारे जिलाधिकारी संबंधित के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर से कोर्डिनेशन कर रहे हैं. यहां से चिट्ठियां लिखकर और उनसे वार्ता करके उनके ऊपर भी सख्ती बरती जा रही है. हम लोग ये मान कर चल रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम लोग और इसमें अच्छा बेहतर करेंगे, जो डिफॉल्टर है उनके खाते लगातार सीज किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : RERA पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल जल्द दे सकती है स्पष्टीकरण
ये भी पढ़ें : उपराज्यपाल ने RERA अधिसूचना वापस करवा कर दिल्लीवासियों की उम्मीदें पूरी कीः वीरेंद्र सचदेवा