नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस पर अपने ही बच्चे के अपहरण का आरोप है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पूर्व प्रेमी को फंसाने के लिए अपने 7 वर्षीय पुत्र के अपहरण की झूठी कहानी रची. इसमें उसकी मदद उसके प्रेमी नीरज ने की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है.
शनिवार को पुलिस को एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली. पुलिस ने जांच शुरू की और 12 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. कड़ाई से पूछताछ में मामले का भेद खुल गया. बच्चे की मां ने उसको अपने सहेली के यहां भेज दिया था और पूर्व प्रेमी को झूठे आरोप में फंसाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी. मां को झूठी कहानी रचने और फर्जी एफआईआर कराने के मामले में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : दो बच्चों का कार सहित अपहरण करने वाला किडनैपर गिरफ्तार, रेकी कर बनाया था अपहरण का प्लान
बताया जा रहा है कि महिला का विवाद आशु नाम के एक युवक से चल रहा था, जो उसका पूर्व प्रेमी है. आशु के खिलाफ महिला ने पहले रेप का मुकदमा भी दर्ज करा रखा है. महिला ने अपनी एक सहेली के पास बच्चे को भेज दिया और पुलिस को झूठी कहानी बताई. अपहरण की झूठी कहानी को सही साबित करने के लिए प्रेमी नीरज का साथ लिया. महिला ने नीरज को कहा था कि वह बच्चे को बेहोशी की अवस्था में रोड पर छोड़ दे. पुलिस आरोपी नीरज की तलाश में हापुड़ पहुंची, जहां से बच्चे की जानकारी मिली और बच्चे को बरामद कर लिया गया. जानकारी करने पर पता चला कि अपहरण की कहानी झूठी थी. महिला ने झूठा आरोप आशु और उसके वकील पर लगाया था.
ये भी पढ़ें : नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, एक साल से चल रहा था फरार