नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने चाचा के साथ मिलकर अपने ही ससुराल में लूट की योजना बनाई. इस घटना ने न केवल पुलिस को चौंका दिया, बल्कि समाज में पारिवारिक भरोसे और लालच के खतरों को भी उजागर किया है.
दरअसल, 8 अक्टूबर को मुस्कान नाम की महिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू दिखाकर उसे और उसके बच्चे को धमकाया और कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गया. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस ने मुस्कान की कहानी पर संदेह करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि घटना पूरी तरह से फर्जी थी. पुलिस ने गहरी छानबीन की और पाया कि मुस्कान ने अपने चाचा साजिद के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें- गुलाबी बाग इलाके में हुई थी 4 किलो सोने की लूट, दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
आरोपी की गिरफ्तारी: 9 अक्टूबर को पुलिस ने मुस्कान और साजिद को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी किए गए जेवरात और मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. मुस्कान ने बताया कि उसके ननदों के दिए हुए जेवरात देखकर लालच में आकर उसने यह योजना बनाई थी.
कानूनी कार्रवाई: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना केवल एक लूट के मामले तक सीमित नहीं है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की डोर और व्यक्तिगत लालच के खतरों को भी उजागर करती है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 10 लाख रुपये