ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्रेम विवाह कर रही बहन और उसके प्रेमी का युवती के भाई ने किया अपहरण, पांच आरोपी सीकर से गिरफ्तार - प्रेम विवाह कर रही बहन उसके प्रेमी

Five Accused Arrested In Kidnapping Case : अपने प्रेमी से शादी करने के लिए राजस्थान के सीकर से गाजियाबाद पहुंची युवती का उसके भाइयों ने अपहरण कर लिया. गाजियाबाद पुलिस ने मामले में राजस्थान से सभी पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

बहन और उसके प्रेमी का युवती के भाई ने किया अपहरण
बहन और उसके प्रेमी का युवती के भाई ने किया अपहरण
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2024, 5:37 PM IST

बहन और उसके प्रेमी का युवती के भाई ने किया अपहरण

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजस्थान की युवती जब गाजियाबाद में अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पहुंची, तो युवती का भाई आग बबूला हो गया. उसने अपने साथियों के साथ गाजियाबाद से अपनी बहन और उसके प्रेमी का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद वे युवती और उसके प्रेमी को राजस्थान ले आए. हालांकि पुलिस ने राजस्थान जाकर युवती और उसके प्रेमी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद करवाया है.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. 25 तारीख को थाना सिहानी गेट पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के सीकर के रहने वाले युवक युवती शादी के लिए गाजियाबाद की सदर तहसील पहुंचे हैं .जहां से युवती ने सिहानी गेट पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई और भाई के साथियों द्वारा युवती और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यही नहीं आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान
इसके बाद पुलिस ने तत्काल टीमों का गठन किया और उन्हें राजस्थान के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाकर अपहरण कर्ताओं को राजस्थान के झुंझुनू से पकड़ा जिसमे पांच आरोपी शामिल हैं. जिसमें युवती का भाई शुभम और उसके साथी राजेंद्र, आकाश, विजय और दिलीप शामिल हैं.पुलिस पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि 24 तारीख को दोपहर में महेंद्र नाम का युवक उसकी बहन को अपने साथ ले गया था. उसकी बहन महेंद्र से शादी करने के लिए गाजियाबाद आई थी.

दोनों सदर तहसील में शादी करने वाले थे इस बात की जानकारी शुभम को लग गई थी. इसके बाद वह अपने साथियों को लेकर आया और उसने महेंद्र और अपनी बहन का जबरन कार में अपहरण कर लिया और राजस्थान लेकर पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक लड़की बालिग है जिसके चलते वह अपना निर्णय ले सकती है. लेकिन लड़की के भाई ने अपनी ही बहन और उसके प्रेमी का अपहरण करने की कोशिश की जिसके चलते मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने उस स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद कर ली है जिसमें अपहरण किया गया था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने लापता तीन बच्चियों को माता-पिता को सौंपा

बहन और उसके प्रेमी का युवती के भाई ने किया अपहरण

नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजस्थान की युवती जब गाजियाबाद में अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पहुंची, तो युवती का भाई आग बबूला हो गया. उसने अपने साथियों के साथ गाजियाबाद से अपनी बहन और उसके प्रेमी का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद वे युवती और उसके प्रेमी को राजस्थान ले आए. हालांकि पुलिस ने राजस्थान जाकर युवती और उसके प्रेमी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद करवाया है.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. 25 तारीख को थाना सिहानी गेट पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के सीकर के रहने वाले युवक युवती शादी के लिए गाजियाबाद की सदर तहसील पहुंचे हैं .जहां से युवती ने सिहानी गेट पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई और भाई के साथियों द्वारा युवती और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यही नहीं आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान
इसके बाद पुलिस ने तत्काल टीमों का गठन किया और उन्हें राजस्थान के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाकर अपहरण कर्ताओं को राजस्थान के झुंझुनू से पकड़ा जिसमे पांच आरोपी शामिल हैं. जिसमें युवती का भाई शुभम और उसके साथी राजेंद्र, आकाश, विजय और दिलीप शामिल हैं.पुलिस पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि 24 तारीख को दोपहर में महेंद्र नाम का युवक उसकी बहन को अपने साथ ले गया था. उसकी बहन महेंद्र से शादी करने के लिए गाजियाबाद आई थी.

दोनों सदर तहसील में शादी करने वाले थे इस बात की जानकारी शुभम को लग गई थी. इसके बाद वह अपने साथियों को लेकर आया और उसने महेंद्र और अपनी बहन का जबरन कार में अपहरण कर लिया और राजस्थान लेकर पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक लड़की बालिग है जिसके चलते वह अपना निर्णय ले सकती है. लेकिन लड़की के भाई ने अपनी ही बहन और उसके प्रेमी का अपहरण करने की कोशिश की जिसके चलते मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने उस स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद कर ली है जिसमें अपहरण किया गया था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने लापता तीन बच्चियों को माता-पिता को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.