फरीदाबाद: फरीदाबाद में नकली पुलिसकर्मी बनकर राहगीर को ठगने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने एक व्यक्ति के सोने की चेन, अंगुठी और घड़ी के ठगी की है. पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है.
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि बीते 16 दिसंबर को ओल्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोड पर चल रहे एक व्यक्ति से नकली पुलिस वाला बनकर एक व्यक्ति ने सोने की कुछ चीजों की ठगी की है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक आरोपी का चेहरा और उसकी स्कूटी का नंबर किसी भी सीसीटीवी में स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
खुद को बताया स्पेशल पुलिसकर्मी : वहीं, पीड़ित व्यक्ति प्रीतम लाल नारंग ने बताया कि बीती 16 तारिख को सुबह जब वह घूमने जा रहा था, तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति उसके पास आकर खुद को पुलिसकर्मी बताने लगा. हालांकि उसने कोई वर्दी नहीं पहनी थी. उसने बोला कि हम स्पेशल चेकिंग अभियान पर है और जो लोग सोने की चीजें पहन कर चलते हैं, उन्हें हम जागरूक करते हैं. इसी के चलते एक अन्य व्यक्ति भी उसके पास आया, जिसको उसने बुलाकर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के बाद उसके उसके रुमाल में मेरे सोने के सामानों को रखकर उसे वापस लौटा दिया. लेकिन थोड़ी दूर जाकर उसने जब रुमाल खोला तो उसमें कुछ भी नहीं मिला. इस पर उसने थाने में शिकायत दी है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम से अमेरिका में ठगी का खेल, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कई लड़कियां समेत 18 अरेस्ट
इसे भी पढ़ें : 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला ठग दो साल बाद गिरफ्तार, सोनीपत पुलिस ने मथुरा में दी दबिश