डूंगरपुर : बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर गांव में देवर ने अपनी ही भाभी को लट्ठ से पीट-पीटकर मार डाला. मृतक भाभी अपने देवर और देवरानी के बीच हुए झगड़े को सुलझाने गई थी. गुस्से में आकर देवर ने भाभी पर हमला कर दिया. शव को बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मंगलवार देर शाम परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.
पति-पत्नी में हो रहा था झगड़ा : बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि यह हत्या 29 दिसंबर की शाम हुई. मोदर निवासी हरीश बरंडा और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हो रही थी. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि भाभी राजू (35) पत्नी लालशंकर बरंडा बीच-बचाव के लिए पहुंची, लेकिन देवर हरीश को यह नागवार गुजरा और उसने गुस्से में आकर भाभी पर लट्ठ से हमला कर दिया. इस हमले में भाभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, देवर ने की भाभी की हत्या - Family Dispute in Jodhpur
घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसे किसी को नहीं बताया. सोमवार शाम को पुलिस को घटना की सूचना मिली. पुलिस ने शव को बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 36 घंटे बाद भी परिजनों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ. मंगलवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.