डूंगरपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा मोहल्ले में मंगलवार को जीजा और साले में विवाद हो गया. इसके चलते जीजा ने पहले साले की गर्दन पर कैंची से वार किया. बाद में बातचीत के लिए घर पहुंचे साले के दोस्त पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. उसके पेट व पीठ पर चाकू से वार किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज के बाद रैफर किया गया है. घटना के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
कोतवाली थाना एएसआई विपिन जोशी ने बताया कि चांदपोल निवासी फहीम अहमद मोबाइल पर बात करते हुए घर के बाहर आया था. इस दौरान जामा मस्जिद के पास फहीम को उसका जीजा असलम मिला. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में जीजा असलम ने अपने साले फहीम की गर्दन पर कैंची से वार कर दिया.
पढ़ें: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे
आसपास के लोगों ने दोनों को छुड़वाया. इसके बाद फहीम अपने दोस्त सलीम को लेकर बातचीत के लिए जीजा असलम के घर लालपुरा मोहल्ले गया. वहां बातचीत के दौरान जीजा असलम ने अपने दोस्त सलीम पर चाकू से हमला कर दिया. उसने पेट, पीठ व पसलियों पर 3 बार चाकू से वार किया, जिससे सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया.आरोपी असलम मौके से फरार हो गया. घायल सलीम को डूंगरपुर जिला अस्पताल में लाया गया. हालात खराब होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर किया है. पुलिस ने फहीम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.