धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश मजनू उर्फ पवन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा समेत चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को सरमथुरा पुलिस थाने के गश्ती दल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के झिरी रोड पर एक बदमाश हथियार समेत वारदात के इरादे से घूम रहा है. इसके बाद पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर 22 वर्षीय बदमाश मजनू उर्फ पवन निवासी कौनेसा को दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस मिले.
कई वारदात खुलने की संभावना : थानाधिकारी ने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि बदमाश मजनू उर्फ पवन पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं. जांच में अन्य वारदातें खुलने की भी संभावना है.