दौसा: जिले में पुलिस से बचने के लिए गोतस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस गोतस्करों के सारे हथकंडे फेल कर रही है. ताजा मामला, जिले के लवाण थाना क्षेत्र में बीती रात करीब ढाई बजे का है.यहां गोतस्कर एक एंबुलेंस लिखी और नीली बत्ती लगी गाड़ी में गोवंश लेकर जा रहे थे. पुलिस ने संदेह होने पर वाहन का पीछा किया और गोवंश मुक्त करवाया. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने मेडिकल टीम बुलाकर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और उन्हें गोशाला भेज दिया.
लवाण थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी से एक देशी कट्टा और एक नीली बत्ती मिली है. उन्होंने बताया कि दौसा डिप्टी एसपी रवि शर्मा पहले से ही गोतस्करों का पीछा कर रहे थे, लेकिन गोतस्कर चकमा देकर ओझल हो गए. इस दौरान लवाण थाना पुलिस को गौतस्करों के बारे में सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने मटवास की तरफ से गोतस्करों का पीछा किया. उन्होंने स्वयं ने दूसरी गाड़ी से बनियाना की तरफ से गोतस्करों का पीछा किया.
पढ़ें: अलवर में ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्कर पकड़े, 5 गोवंश मुक्त कराए
थानाधिकारी ने बताया कि मटवास गांव की सीमा के पास गोतस्कर दोनों तरफ से खुद को पुलिस से घिरा देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. एंबुलेंस लिखी और नीली बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी की जांच करने पर उसमें गोवंश मिला. जिसे आजाद करवाकर गोशाला में छोड़ दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी की जांच के दौरान उसमें से एक देशी कट्टा और एक एक्स्ट्रा नीली बत्ती मिली है. थाना प्रभारी के अनुसार गोतस्करी के काम में ली जाने वाली गाड़ी चोरी की हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही गोतस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.