चंदौली : मोबाइल फोन पर बातचीत के जरिए एक युवक और युवती की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. तीन साल तक दोनों का अफेयर चलता रहा. युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया. युवती ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. इस पर युवती थाने पहुंच गई. पुलिस ने युवक और उसके परिवार को थाने में बुला लिया. इसके बाद समझा-बुझाकर शादी के लिए मना लिया. थाना परिसर में स्थित मंदिर में युवक-युवती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. पुलिस कर्मियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर थाने से विदा किया.
अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि वाराणसी के पंचकोसी निवासी सोहनलाल सोनकर और अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा निवासी रामचंद्र सोनकर में काफी अच्छी जान-पहचान है. दोनों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना था. इसी बीच सोहनलाल सोनकर की 21 वर्षीय पुत्री काजल और रामचंद्र के 23 वर्षीय पुत्र सुभाष एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी. तीन साल तक दोनों का अफेयर चलता रहा. युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया. युवती के समझाने पर भी वह नहीं माना.
थाना प्रभारी ने बताया कि परेशान होकर युवती अलीनगर थाने पहुंच गई. उसने युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने युवक और युवती के परिवार को थाने बुला लिया. युवक और उसके परिवार को समझाने के साथ ही कार्रवाई का भय भी दिखाया. इसके बाद वे शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद वरमाला महंगाई गई. थाने में मौजूद हनुमान मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. युवक ने युवती की मांग भरी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को आशीर्वाद देकर थाने से विदा कर दिया. युवक दुल्हन को लेकर अपने घर चला गया.
यह भी पढ़ें : जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका