नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली और देशभर में जश्न का जो माहौल शुरू हुआ था, वह मंगलवार को भी जारी रहा. भक्ति भरे माहौल के बीच जहां राजौरी गार्डन में भजन कीर्तन का आयोजन कर लोगों ने खुशियां मनाई. वही कई इलाकों में भंडारे और लंगर का आयोजन किया गया. लोगों का कहना था कि आज राम जी के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी का दिन है, इसलिए इस दिन तक उत्सव जरूरी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बाजारों में दिवाली जैसा माहौल, 15 हजार करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद
वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से लेकर पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन कर रहे हैं. राजौरी गार्डन इलाके में जहां भजन कीर्तन का विशेष आयोजन रखा गया वहीं जनकपुरी इलाके में भंडारा किया जा रहा. साथ ही हरी नगर घंटाघर चौक पर भी इलाके के युवाओं द्वारा बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा तिलक नगर, सुभाष नगर के मंदिरों में पूजा-अर्चना और हवन की जा रही है.
मंगलवार का दिन होने की वजह से राम भक्त हनुमान जी की भी पूजार्चना कर रहे हैं. सड़कों पर लोग अपने वाहनों पर भगवा झंडा लगाकर अपने आप को राम भक्त दिखाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. इन आयोजनों को करने वालों का कहना है की 500 साल बाद इस अवसर के जो लोग गवाह हैं, यह उनका सौभाग्य है. क्योंकि उनके पूर्वजों ने तो मंदिर को टूटते हुए देखा था लेकिन वे खुशनसीब हैं जो राम मंदिर की स्थापना होते हुए देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय न्यायालय को भी श्रेय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की पालिका बाजार में मनी राम दिवाली, दीपक से रोशन हुआ पूरा बाजार