नई दिल्ली: बीती रात बुराड़ी इलाके में यमुना किनारे खेतों में कृषि के लिए लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर को बदमाशों ने किसान परिवार को बंधक बनाकर चोरी करने की नाकाम कोशिश की. आसपास के खेतों में रह रहे किसानों ने लोगों को घटना की सूचना दी, इसके बाद वो छोड़कर भाग गए. परिवार के लोग पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बदमाशों ने 11000 वोल्ट की चलती लाइन से ट्रांसफार्मर काटकर जमीन पर गिरा दिया था और घटना स्थल से फरार हो गए थे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए यमुना किनारे खेती कर रह रहे किसान परिवार ने बताया कि वह सालों से यमुना किनारे जमीन किराए पर लेकर खेती कर रहे हैं. यहां पर पहले भी पांच बार ट्रांसफार्मर चोरी हो चुकी है. चोरी करने वाले लोग बिजली के जानकार है, जो 11000 वोल्ट की चालू लाइन से ट्रांसफार्मर चोरी करते हैं. बीती रात भी चोरों ने इसी तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.
खेत में किसान परिवार को हथियार की नोंक पर बंधक बनाया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए ताकि पुलिस या परिवार घटना की जानकारी नहीं दे सके. आसपास के खेतों में मौजूद दूसरे किसानों ने चीखने चिल्लाने और बिजली के खंभे से चिंगारी निकलती देख उनके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. परिवार के लोग पुलिस को लेकर खेत में पहुंचे तब तक चोर फरार हो चुके थे. किसान परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर जाने के आनाकानी का रहे थे और कहा कि चोरी के पास हत्यार है, इससे जान को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कैब ड्राइवर को गोलियों से भूना, सड़क किनारे सो रहे भिखारी को भी लगी गोली
दूसरे किसान का आरोप है कि पहले भी यहां से पांच बार ट्रांसफार्मर चोरी को घटना हो चुकी है. छठी बार लोगों की जाग पड़ने से परिवार की जान और ट्रांसफार्मर दोनों बच गए. रात के समय उन्होंने दो लोगों को यमुना किनारे पुश्ते पर घूमते हुए देखा, जो दिन में खेत में आए थे. हो सकता है कि उनकी मदद से चोर ट्रांसफार्मर को चोरी करने आए थे. उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और उनके पास दोनो को फोटो भी है.
फिलहाल पुलिस से पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत की है और चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. किसान परिवार का कहना है कि रात में पुश्ते पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. साथ ही दिल्ली सरकार लाइट भी लगाए, जिससे लोगों की पहचान हो सके.
ये भी पढ़ें : पानी के लिए महिला की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे