ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली सुल्तान का टूटा पैर, रांची पुलिस की गिरफ्त से होना चाहता था फरार - NAXALITE SULTAN

रांची पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के चक्कर में कुख्यात नक्सली सुल्तान अपना पैर तुड़वा बैठा. इस रिपोर्ट में जानिए पूरी कहानी.

Naxalite Sultan broke his leg
सुल्तान से बरामद सामान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 8:50 PM IST

रांची: पुलिस धोखा देकर फरार होने की कोशिश में लगे कुख्यात कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अपना पैर तुड़वा बैठा. रांची के रिम्स अस्पताल में सुल्तान का इलाज चल रहा है. सुल्तान के सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस पर हत्या, आगजनी जैसे 51 मामले दर्ज हैं.

रांची एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)



लातेहार से हुआ था फरार

पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख का इनामी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान एक बार फिर से रांची पुलिस की गिरफ्त से फरार होने वाला था. लेकिन इस बार वह भाग तो नहीं पाया उल्टा फरार होने के चक्कर में उसका एक पैर टूट गया. दरअसल पुलिस जोनल कमांडर सुल्तान को गिरफ्तार करने के बाद उससे हथियार के बारे में पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में सुल्तान ने बताया कि उसने नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के बीच में स्थित एक नाले में हथियार छिपाकर रखा है. पुलिस सुल्तान को साथ लेकर हथियार बरामद करने के लिए नकटा पहाड़ के पास पहुंची. इसी दौरान सुल्तान ने पुलिस की टीम को धक्का देकर भागने लगा. लेकिन क्रम में वह एक गड्ढे में गिर गया और उसका एक पैर टूट गया. दोबारा गिरफ्तार करने के बाद सुल्तान का इलाज रिम्स में चल रहा है.

Naxalite Sultan broke his leg
अस्पताल में कुख्यात सुल्तान (ईटीवी भारत)
51 मामले दर्ज हैं सुल्तान पर

मामले का खुलासा करते हुए रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जोनल कमांडर कृष्णा कई डबल मर्डर समेत अन्य कांडों को अंजाम दे चुका है. काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार सुल्तान के पास से एक कारबाइन, एक लोडेड पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया गया है.

2021 में हुआ था फरार

2021 में कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सुल्तान से पूछताछ के लिए उसे लातेहार पुलिस अपने साथ रिमांड पर ले कर गई थी. लेकिन तब वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर लातेहार के बालूमाथ थाने की हजात से फरार हो गया था.

बुढ़मू में की थी पोस्टरबाजी और फायरिंग

एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में बुढ़मू इलाके में पोस्टरबाजी और फायरिंग की वारदातें हुई थी. सभी वारदातों में सुल्तान शामिल था. सुल्तान पर रांची, लोहरदगा, चतरा, लातेहार समेत अन्य जिलों में कुल 51 मामले दर्ज हैं. जिसमे हत्या, अगजनी, लेवी वसूली जैसे मामले हैं.

ये भी पढ़ें:

पीएलएफआई के कुख्यात सुल्तान गिरफ्तार, थाने की हाजत से हुआ था फरार

जामताड़ा में नकली पुलिस असली डकैत! जानिए क्या है माजरा

रांची: पुलिस धोखा देकर फरार होने की कोशिश में लगे कुख्यात कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अपना पैर तुड़वा बैठा. रांची के रिम्स अस्पताल में सुल्तान का इलाज चल रहा है. सुल्तान के सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस पर हत्या, आगजनी जैसे 51 मामले दर्ज हैं.

रांची एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)



लातेहार से हुआ था फरार

पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख का इनामी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान एक बार फिर से रांची पुलिस की गिरफ्त से फरार होने वाला था. लेकिन इस बार वह भाग तो नहीं पाया उल्टा फरार होने के चक्कर में उसका एक पैर टूट गया. दरअसल पुलिस जोनल कमांडर सुल्तान को गिरफ्तार करने के बाद उससे हथियार के बारे में पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में सुल्तान ने बताया कि उसने नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के बीच में स्थित एक नाले में हथियार छिपाकर रखा है. पुलिस सुल्तान को साथ लेकर हथियार बरामद करने के लिए नकटा पहाड़ के पास पहुंची. इसी दौरान सुल्तान ने पुलिस की टीम को धक्का देकर भागने लगा. लेकिन क्रम में वह एक गड्ढे में गिर गया और उसका एक पैर टूट गया. दोबारा गिरफ्तार करने के बाद सुल्तान का इलाज रिम्स में चल रहा है.

Naxalite Sultan broke his leg
अस्पताल में कुख्यात सुल्तान (ईटीवी भारत)
51 मामले दर्ज हैं सुल्तान पर

मामले का खुलासा करते हुए रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जोनल कमांडर कृष्णा कई डबल मर्डर समेत अन्य कांडों को अंजाम दे चुका है. काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार सुल्तान के पास से एक कारबाइन, एक लोडेड पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया गया है.

2021 में हुआ था फरार

2021 में कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सुल्तान से पूछताछ के लिए उसे लातेहार पुलिस अपने साथ रिमांड पर ले कर गई थी. लेकिन तब वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर लातेहार के बालूमाथ थाने की हजात से फरार हो गया था.

बुढ़मू में की थी पोस्टरबाजी और फायरिंग

एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में बुढ़मू इलाके में पोस्टरबाजी और फायरिंग की वारदातें हुई थी. सभी वारदातों में सुल्तान शामिल था. सुल्तान पर रांची, लोहरदगा, चतरा, लातेहार समेत अन्य जिलों में कुल 51 मामले दर्ज हैं. जिसमे हत्या, अगजनी, लेवी वसूली जैसे मामले हैं.

ये भी पढ़ें:

पीएलएफआई के कुख्यात सुल्तान गिरफ्तार, थाने की हाजत से हुआ था फरार

जामताड़ा में नकली पुलिस असली डकैत! जानिए क्या है माजरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.