अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सेक्टर 1 में बुधवार देर रात पांच नकाबपोशों ने एक घर में डकैती डाली. बदमाश बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात ले गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित हरीश चंद (80) ने बताया कि बुधवार देर रात डेढ़ बजे वह बाथरूम जाने के लिए उठे. उस दौरान उन्होंने घर के बाहर मुड्डे पड़ा देखा. जब वह उसे हटाने के लिए पहुंचा, तभी नकाबपोशों ने उन पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद बदमाश घर में घुसे और अंदर कमरे में सो रही उनकी पत्नी को भी बंधक बना लिया. बदमाश एक घंटे तक घर में रहे. इस दौरान लाखों का कैश व जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि जाते वक्त उन्होंने टॉर्च मारकर मेरी तरफ देखा और नाक से कपड़े को हटाया, जिससे कि उसकी सांस न रुके.
पढ़ें: लूट-डकैती की गैंग का इनामी सरगना उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, 8 साल से फरार था
पत्नी ने पति को बंधनमुक्त किया: उन्होंने कहा कि घटना के बाद उनकी पत्नी तारा देवी ने पहले खुद के पैर को खोला, फिर बाहर आकर मुझे छुड़ाया. इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जो करीब सुबह 4 बजे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. सुबह घटना का पता लगते ही पूरी कॉलोनी में लोग सहम गए.
बेटा यूपी गया था: पीड़ित व्यक्ति हरीश चंद ने बताया कि उसका बेटा पेशे से सीए है और शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल का मालिक भी है. वह घटना के दौरान अपने रिश्तेदार की शादी में यूपी गया हुआ था.घटना की सूचना पर सुबह सीओ सिटी अंगद शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी ली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला है कि सभी 5 लोग नकाब में आए थे. बदमाशों की पहचान की जा रही है. वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.