ETV Bharat / state

सरिस्का से निकला बाघ ​हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचा, भैंस चरा रहे किसान पर हमला कर किया जख्मी - Tiger attack in alwar - TIGER ATTACK IN ALWAR

सरिस्का अभयारण्य से चार दिन पहले निकला बाघ हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया है. वह अलवर जिले के कोटकासिम इलाके में बने जंगल के बीड़ में विचरण कर रहा है. उसने शनिवार को भैसें चराने आए एक किसान पर हमला कर दिया.

Tiger attack in alwar
खैरथल के निकट जंगल में बाघ ​मिलने की सूचना पर आई वन विभाग की टीम (Photo ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 10:23 AM IST

सरिस्का से निकला बाघ ​हरियाणा सीमा पर पहुंचा (Video ETV Bharat Khairthal)

खैरथल: अलवर के सरिस्का से चार दिन पहले निकला बाघ राजस्थान हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया. यहां पर जंगल के बीड़ में छुप गया. इस बीच भैंस चराने गए किसान पर अचानक से हमला बोल दिया. इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान पर बाघ के हमले की सूचना पर हरियाणा और राजस्थान वन विभागों की टीम मौके पर पहुंची. बाघ के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई.

घायल किसान सियाराम पुत्र किशन लाल ने बताया कि वह डोबा थाना अकबरपुर का रहने वाला है और भैंस चराने के लिए कोटकासिम के अलीपुर क्षेत्र में बने बीड़ गया हुआ था. तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाघ के आने की सूचना लगते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया.

पढ़ें: सावधान ! सरिस्का से फिर निकला ये बाघ, खैरथल में चार लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत

हजारों बीघा में फैले बीड़ में घुस गया बाघ: अलीपुर इलाके का यह बीड़ हजारों बीघा में फैला हुआ है. इसका एक हिस्सा हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर लगता है. बाघ मुंडावर की सीमा से होता हुआ कोटकासिम सीमा तक पहुंच गया. यहां बासनी सीलगांव, माजरा सहित दर्जन भर गांवों का क्षेत्र है. बाघ के विचरण करने की सूचना से किसान भी डरे हुए हैं. वे अपने खेतों में जाने से भी बच रहे हैं.

ड्रोन से कर रहे तलाश: वन विभाग की टीम ड्रोन की सहायता से बाघ की निगरानी कर रही है, ताकि वह जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. बाघ पिछले 4 दिन से पकड़ से बाहर है. इसको पकड़ने में बाजरे, कपास और ग्वार की फसल आड़े आ रही है. फसल उंची होने के कारण बाघ नजर नहीं आ रहा. वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है.

सरिस्का से निकला बाघ ​हरियाणा सीमा पर पहुंचा (Video ETV Bharat Khairthal)

खैरथल: अलवर के सरिस्का से चार दिन पहले निकला बाघ राजस्थान हरियाणा सीमा के पास पहुंच गया. यहां पर जंगल के बीड़ में छुप गया. इस बीच भैंस चराने गए किसान पर अचानक से हमला बोल दिया. इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान पर बाघ के हमले की सूचना पर हरियाणा और राजस्थान वन विभागों की टीम मौके पर पहुंची. बाघ के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई.

घायल किसान सियाराम पुत्र किशन लाल ने बताया कि वह डोबा थाना अकबरपुर का रहने वाला है और भैंस चराने के लिए कोटकासिम के अलीपुर क्षेत्र में बने बीड़ गया हुआ था. तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाघ के आने की सूचना लगते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया.

पढ़ें: सावधान ! सरिस्का से फिर निकला ये बाघ, खैरथल में चार लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत

हजारों बीघा में फैले बीड़ में घुस गया बाघ: अलीपुर इलाके का यह बीड़ हजारों बीघा में फैला हुआ है. इसका एक हिस्सा हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर लगता है. बाघ मुंडावर की सीमा से होता हुआ कोटकासिम सीमा तक पहुंच गया. यहां बासनी सीलगांव, माजरा सहित दर्जन भर गांवों का क्षेत्र है. बाघ के विचरण करने की सूचना से किसान भी डरे हुए हैं. वे अपने खेतों में जाने से भी बच रहे हैं.

ड्रोन से कर रहे तलाश: वन विभाग की टीम ड्रोन की सहायता से बाघ की निगरानी कर रही है, ताकि वह जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. बाघ पिछले 4 दिन से पकड़ से बाहर है. इसको पकड़ने में बाजरे, कपास और ग्वार की फसल आड़े आ रही है. फसल उंची होने के कारण बाघ नजर नहीं आ रहा. वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.