अलवर. 12वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम में कम नंबर आने पर परिजनों की डांट का असर छात्रा पर ऐसा पड़ा कि उसने खुद को मौत के घाट उतार दिया. मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नियाना का जहां शुक्रवार शाम को छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
मृतका के भाई ने बताया कि हाल ही में जारी हुए 12वी के रिजल्ट में नंबर कम आने से उसकी बहन को परिवार जनों ने डांट लगाई थी, जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थी. यह बात उसके दिल पर इतनी लगी की उसने यह कदम उठा लिया. उस समय परिवार के लोग घर पर नहीं थे. सूचना मिलने पर वो घर आए और छात्रा को गोविंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे को डॉक्टर ने अलवर रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स की आत्महत्या रोकने के लिए केन्द्र की बनाई गाइडलाइन की होगी पालना - HC on Coaching students suicide
मृतका के भाई ने बताया कि छात्रा 12वीं क्लास में आर्ट्स की छात्रा थी. जिसके हाल ही में आए रिजल्ट में 42 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे. हालांकि छात्रा ने दसवीं कक्षा में 62 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इस साल कम अंक लाने पर परिवारजनों की डांट से छात्रा को इतना बुरा लगा कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली. छात्रा ने बताया कि उसके पिता गांव में फल सब्जी की दुकान चलाते हैं व मां गृहणी है.
इसे भी पढ़ें- सिरोही में युवक-युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, दोनों की हालात गंभीर - Suicide attempt in sirohi