आगराः ताजनगरी में एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. विवाहिता का आरोप है कि उसके इनकार करने पर भी ससुर अपने हाथ से उसे खाना खिलाना चाहते हैं. जब ससुर ने उसे खाने खिलाने की जिद की तो पति से शिकायत की. इस पर पति ने भी अपने पिता का साथ दिया जबकि, ससुर की नीयत में खोट है. वह उसे गलत नजर से देखते हैं. ससुर की हरकत से विवाद होने पर वह मायके आ गई. दो माह से वह मायके में हैं. अब परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्ष की काउंसलिंग में बात नहीं बनी तो काउसंलर और परिवार परामर्श केंद्र की नोडल अधिकारी ने रविवार को महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करने की संस्तुति की है.
मामला किरावली थाना क्षेत्र का है. विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी आठ महीने पहले पथौली में हुई थी. पति एक एक कंपनी में नौकरी करता है. बहू का आरोप है कि शादी के दिन सबके सामने ससुर ने उसे खाना खिलाया था. उसे उस दिन भी अटपटा लगा था. परिवार की खुशी के लिए इस ओर ध्यान नहीं दिया था. मगर, जब ससुराल पहुंची तो ससुर ने अपने हाथ से उसे खाना खिलाने की जिद की. उसने विरोध किया तो ससुर ने बेटी मानने का हवाला दिया. ससुर की नीयत में खोट दिखा. उसका देखने का अंदाज भी गलत होने पर शक हुआ.
काउंसलिंग में नहीं बनी बात
काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया. इस पर दोनों पक्ष की काउंसलिंग की गई. इसमें महिला का आरोप है कि, ससुर की जब उसे हरकतें ठीक नहीं लगीं तो पति से शिकायत की. इस पर पति ने अपने पिता का साथ दिया. इससे ससुर की हरकत और जिद बढ़ गई है. विवाहिता का आरोप है कि उसके विरोध करने पर पति और ससुर ने उसकी पिटाई की. इस पर वह मायके आ गई है. ससुर की नीयत में खोट है इसलिए उसे अब ससुराल नहीं जाना हैं. महिला के पति और ससुर की भी काउंसलिंग की गई. दोनों पक्ष को समझाने के काफी प्रयास किए मगर, बात नहीं बन सकी.
केस दर्ज करने की संस्तुति
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी अपूर्वा चौधरी ने बताया कि काउंसलर की रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता और उसके ससुर के खाना खिलाने की शिकायत के मामले में समझौता नहीं हुआ है. काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर रविवार को इस मामले के साथ ही चार मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की है. रविवार को काउंसिलिंग के लिए 84 जोड़ों को बुलाया गया था. इसमें से 20 जोड़े उपस्थित हुए, इसमें से पांच मामलों में समझौता हो गया.अन्य को अगली तारीख दे दी गई है.
बहू को हाथ से खाना खिलाने की जिद पर अड़ा ससुर, पति दे रहा साथ; तलाक की नौबत - Agra latest news
आगरा में बहू को हाथ से खाना खिलाने की जिद पर अड़ना एक ससुर को महंगा पड़ गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 1, 2024, 10:51 AM IST
आगराः ताजनगरी में एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. विवाहिता का आरोप है कि उसके इनकार करने पर भी ससुर अपने हाथ से उसे खाना खिलाना चाहते हैं. जब ससुर ने उसे खाने खिलाने की जिद की तो पति से शिकायत की. इस पर पति ने भी अपने पिता का साथ दिया जबकि, ससुर की नीयत में खोट है. वह उसे गलत नजर से देखते हैं. ससुर की हरकत से विवाद होने पर वह मायके आ गई. दो माह से वह मायके में हैं. अब परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्ष की काउंसलिंग में बात नहीं बनी तो काउसंलर और परिवार परामर्श केंद्र की नोडल अधिकारी ने रविवार को महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करने की संस्तुति की है.
मामला किरावली थाना क्षेत्र का है. विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी आठ महीने पहले पथौली में हुई थी. पति एक एक कंपनी में नौकरी करता है. बहू का आरोप है कि शादी के दिन सबके सामने ससुर ने उसे खाना खिलाया था. उसे उस दिन भी अटपटा लगा था. परिवार की खुशी के लिए इस ओर ध्यान नहीं दिया था. मगर, जब ससुराल पहुंची तो ससुर ने अपने हाथ से उसे खाना खिलाने की जिद की. उसने विरोध किया तो ससुर ने बेटी मानने का हवाला दिया. ससुर की नीयत में खोट दिखा. उसका देखने का अंदाज भी गलत होने पर शक हुआ.
काउंसलिंग में नहीं बनी बात
काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया. इस पर दोनों पक्ष की काउंसलिंग की गई. इसमें महिला का आरोप है कि, ससुर की जब उसे हरकतें ठीक नहीं लगीं तो पति से शिकायत की. इस पर पति ने अपने पिता का साथ दिया. इससे ससुर की हरकत और जिद बढ़ गई है. विवाहिता का आरोप है कि उसके विरोध करने पर पति और ससुर ने उसकी पिटाई की. इस पर वह मायके आ गई है. ससुर की नीयत में खोट है इसलिए उसे अब ससुराल नहीं जाना हैं. महिला के पति और ससुर की भी काउंसलिंग की गई. दोनों पक्ष को समझाने के काफी प्रयास किए मगर, बात नहीं बन सकी.
केस दर्ज करने की संस्तुति
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी अपूर्वा चौधरी ने बताया कि काउंसलर की रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता और उसके ससुर के खाना खिलाने की शिकायत के मामले में समझौता नहीं हुआ है. काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर रविवार को इस मामले के साथ ही चार मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की है. रविवार को काउंसिलिंग के लिए 84 जोड़ों को बुलाया गया था. इसमें से 20 जोड़े उपस्थित हुए, इसमें से पांच मामलों में समझौता हो गया.अन्य को अगली तारीख दे दी गई है.