सिरोही : जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में एक घिनौनी और इंसानियत को शर्मशार करने वाली वारदात सामने आई है. दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट, दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. माउंट आबू सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि आबूरोड रीको थाने में एक 63 वर्षीय पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर पर अकेली ही रहती है उसी कोई संतान नहीं है. पति का भी स्वर्गवास हो चुका है.
सीओ ने जानकारी दी कि महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त की रात को करीब 10 बजे खाना खा कर घर के बाहर खुले में सो गई. रात में करीब 1 बजे दो अज्ञात व्यक्ति आए जिनके चेहरे ढके हुए थे. दोनों उसके साथ मारपीट करने लग गए और पूछा कि पैसे और जेवर कहां रखे हैं.
इसे भी पढ़ें- ब्यावर में महिला के साथ गैंगरेप और दरिंदगी, जेठ के 2 पुत्रों और पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज - Gang rape in Beawar
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : सीओ ने बताया कि बदमाशों ने ड्रम में रखे हुए 30 हजार रुपए की नकदी लूटी है. महिलाने रिपोर्ट मे बताया कि लीट के बाद दोनों बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और मौके से भाग गए. घटना के बाद पीड़ित महिला ने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर गई और परिजनों को घटना के बारे में बताया. सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. साथ ही बयान भी दर्ज किए गए हैं. दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. दोनों ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.