ETV Bharat / state

झालावाड़ में रिश्तों का कत्ल: मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट - Murder in fight between brothers - MURDER IN FIGHT BETWEEN BROTHERS

झालावाड़ में रिश्तों के कत्ल की वारदात सामने आई है. दो भाइयों में मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी खूनी वारदात पर जाकर खत्म हुई. खेत का रास्ता खुला छोड़ने के झगड़े में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी.

Murder in fight between brothers
आरोपियों की तलाश में जुटा पुलिस (ETV Bharat File photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 7:41 PM IST

झालावाड़ : जिले के सुनेल थाना क्षेत्र कड़ोदिया गांव में शनिवार को खेत के रास्ते को खुला छोड़ने के लिए हुए मामूली विवाद के चलते बड़े भाई और उसके परिवार ने छोटे भाई को धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सभी लगो घर पर ताला लगाकर गांव से फरार हो गए. हमले में घायल छोटे भाई को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के कड़ोदिया गांव में दो सगे भाइयों बने सिंह तथा रणजीत सिंह के बीच खेत के रास्ते को खुला छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों के खेत आपस में जुड़े हुए हैं. ऐसे में खेत में रास्ता खुला छोड़ने के कारण जानवरों द्वारा सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुचने पर दोनों के बीच झड़प शुरू हुई थी. इसी बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस संघर्ष में बने सिंह और उसके परिवार ने छोटे भाई रणजीत को धारदार हथियार से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- खाना बनाने को लेकर हुआ दो भाइयों में विवाद, तैश में आरोपी ने कर दी बड़े भाई की हत्या - Murder Case

पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज : घायल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बने सिंह तथा उसके परिवार में पत्नी गुड्डी बाई, पुत्र लोकेश, पुत्री शिवानी और पूजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

झालावाड़ : जिले के सुनेल थाना क्षेत्र कड़ोदिया गांव में शनिवार को खेत के रास्ते को खुला छोड़ने के लिए हुए मामूली विवाद के चलते बड़े भाई और उसके परिवार ने छोटे भाई को धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सभी लगो घर पर ताला लगाकर गांव से फरार हो गए. हमले में घायल छोटे भाई को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के कड़ोदिया गांव में दो सगे भाइयों बने सिंह तथा रणजीत सिंह के बीच खेत के रास्ते को खुला छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों के खेत आपस में जुड़े हुए हैं. ऐसे में खेत में रास्ता खुला छोड़ने के कारण जानवरों द्वारा सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुचने पर दोनों के बीच झड़प शुरू हुई थी. इसी बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस संघर्ष में बने सिंह और उसके परिवार ने छोटे भाई रणजीत को धारदार हथियार से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- खाना बनाने को लेकर हुआ दो भाइयों में विवाद, तैश में आरोपी ने कर दी बड़े भाई की हत्या - Murder Case

पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज : घायल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बने सिंह तथा उसके परिवार में पत्नी गुड्डी बाई, पुत्र लोकेश, पुत्री शिवानी और पूजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.