देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है. सचिवालय में सुबह 11:30 बजे शुरू हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा और धन सिंह रावत मौजूद रहे. मंत्रिमंडल की बैठक कई मायने में बेहद खास मानी जा रही है. क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड सरकार दमखम से तैयारी में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक तरफ जहां खुद सभी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांट रहे हैं. ताकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को लुभाया जा सके. ऐसे में कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लगा सकते है.
इसके अलावा धामी मंत्रिमंडल महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कोई बड़ा निर्णय ले सकता हैं, जिसके तहत एकल महिलाओं को सब्सिडी पर लोन देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. धामी मंत्रिमंडल की बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है, जिसमे कर्मचारियों को डीए बढ़ोत्तरी का लाभ, सर्विस सेक्टर पॉलिसी और पीपीपी मोड में चलने वाले डायलिसिस सेंटर के लिए भुगतान की प्रक्रिया को आसान किए जाने समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, खेल विभाग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
इसके अलावा आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी उत्तराखंड सरकार अभी से ही व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने पर जोर दे रही है, लिहाजा आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी धामी मंत्रिमंडल में चर्चा की जा सकती है.
पढ़ें--