ETV Bharat / state

आज से वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, जानिए कैसे करें कौन सा डे सेलिब्रेट ? - वैलेंटाइन वीक

Importance of Valentine Week: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस पूरे सप्ताह का हर दिन बेहद खास होता है. आइए आपको बताते हैं कि कब कौन सा डे सेलिब्रेट किया जाता है...

Importance of Valentine Week
वैलेंटाइन वीक का महत्व
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 8:14 PM IST

रायपुर: आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ये पूरा सप्ताह प्रेमी जोड़े के लिए बेहद खास होता है. हर दिन का एक खास महत्व है. हर दिन को कपल काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. आइए आज हम आपको वैलेंटाइन वीक और इस वीक के हर दिन के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर कैसे कपल इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

वैलेंटाइन वीक में रोड डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे, वैलेंटाइन डे अलग-अलग दिन होता है. रोड डे से इस वीक की शुरुआत होती है और वैलेंटाइन डे इस वीक का अंतिम दिन होता है. इस दिन को कपल और भी खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं.

7 फरवरी रोज डे: इस वीक का पहला दिन रोड डे होता है. इस दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल एक दूसरे को रोज या फिर गुलाब का गुलदस्ता देकर अपने दिल की बात कहते हैं.

8 फरवरी प्रपोज डे: रोज डे के दूसरे दिन प्रपोज करने का दिन होता है. इस दिन कपल एक दूसरे को प्रपोज करते हैं. जो लोग अपने प्यार का इजहार पहले से नहीं किए रहते हैं, वे लोग इसी दिन अपने प्रेमी को प्रपोज करते हैं. अगर आप किसी से मोहब्बत करते हैं और अब तक उससे दिल की बात नहीं कही है तो इससे बढ़िया आपके लिए भी खास है. इस दिन अपने दिल की बात आप अपने प्रेमी से कह सकते हैं.

9 फरवरी चॉकलेट डे: वेलेंडाइन वीक का तीसरा दिन 'चॉकलेट डे' होता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में चॉकलेट देकर उनके जीवन में मिठास भरने का विश्वास एक दूसरे को दिला सकते हैं. इस दिन चॉकलेज गिफ्ट करने से कपल के दिल में एक दूसरे के लिए मिठास बनी रहती है.

10 फरवरी टेडी डे: वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे कहा जाता है. इस दिन आप अपने लवर को प्यारा सा टेडी देकर उसे खास एहसास दिला सकते हैं. इस दिन कपल एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं.

11 फरवरी प्रॉमिस डे: इस वीक को पांचवा दिन काफी खास होता है. दरअसल, इश्क में वादों की काफी अहमियत होती है. ऐसे में आप प्रॉमिस डे के मौके पर अपने साथी से जीवन भर उनके साथ रहने का वादा कर सकते हैं.

12 फरवरी हग डे: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन अपने प्यार को गले लगाने का दिन होता है. इस कपल एक दूसरे को गले लगकर इश्क का इजहार करते हैं.

13 फरवरी किस डे: वैलेंटाइन डे से सिर्फ एक दिन पहले किस डे पड़ता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को किस करते हैं.

14 फरवरी वैलेंटाइंस डे: वैलेंटाइन वीक का अंतिम और खास दिन होता है वैलेंटाइन डे. इस दिन आप अपने लवर को खास तोहफा देकर उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर सकते हैं. जबकि शादीशुदा कपल अपने प्यार को खास तरह से इस दिन सेलिब्रेट करते हैं.

दरअसल, 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइंस डे यानी कैथोलिक संत वैलेंटाइन का शहीदी दिवस है. इस दिन को संत वैलेंटाइन के याद में सेलिब्रेट किया जाता है.

WATCH : वैलेंटाइन डे के मौके पर गौरी खान की कपल को खास सौगात, खोला अपना रेस्टोरेंट
अगर आप लव बर्ड्स हैं तो छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, वैलेंटाइन वीक हो जाएगा स्पेशल, दिल करेगा ईलू ईलू !
ज्योतिष के नजरिये से अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें, जानिए

रायपुर: आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ये पूरा सप्ताह प्रेमी जोड़े के लिए बेहद खास होता है. हर दिन का एक खास महत्व है. हर दिन को कपल काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. आइए आज हम आपको वैलेंटाइन वीक और इस वीक के हर दिन के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर कैसे कपल इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

वैलेंटाइन वीक में रोड डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे, वैलेंटाइन डे अलग-अलग दिन होता है. रोड डे से इस वीक की शुरुआत होती है और वैलेंटाइन डे इस वीक का अंतिम दिन होता है. इस दिन को कपल और भी खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं.

7 फरवरी रोज डे: इस वीक का पहला दिन रोड डे होता है. इस दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल एक दूसरे को रोज या फिर गुलाब का गुलदस्ता देकर अपने दिल की बात कहते हैं.

8 फरवरी प्रपोज डे: रोज डे के दूसरे दिन प्रपोज करने का दिन होता है. इस दिन कपल एक दूसरे को प्रपोज करते हैं. जो लोग अपने प्यार का इजहार पहले से नहीं किए रहते हैं, वे लोग इसी दिन अपने प्रेमी को प्रपोज करते हैं. अगर आप किसी से मोहब्बत करते हैं और अब तक उससे दिल की बात नहीं कही है तो इससे बढ़िया आपके लिए भी खास है. इस दिन अपने दिल की बात आप अपने प्रेमी से कह सकते हैं.

9 फरवरी चॉकलेट डे: वेलेंडाइन वीक का तीसरा दिन 'चॉकलेट डे' होता है. इस दिन आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में चॉकलेट देकर उनके जीवन में मिठास भरने का विश्वास एक दूसरे को दिला सकते हैं. इस दिन चॉकलेज गिफ्ट करने से कपल के दिल में एक दूसरे के लिए मिठास बनी रहती है.

10 फरवरी टेडी डे: वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे कहा जाता है. इस दिन आप अपने लवर को प्यारा सा टेडी देकर उसे खास एहसास दिला सकते हैं. इस दिन कपल एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं.

11 फरवरी प्रॉमिस डे: इस वीक को पांचवा दिन काफी खास होता है. दरअसल, इश्क में वादों की काफी अहमियत होती है. ऐसे में आप प्रॉमिस डे के मौके पर अपने साथी से जीवन भर उनके साथ रहने का वादा कर सकते हैं.

12 फरवरी हग डे: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन अपने प्यार को गले लगाने का दिन होता है. इस कपल एक दूसरे को गले लगकर इश्क का इजहार करते हैं.

13 फरवरी किस डे: वैलेंटाइन डे से सिर्फ एक दिन पहले किस डे पड़ता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को किस करते हैं.

14 फरवरी वैलेंटाइंस डे: वैलेंटाइन वीक का अंतिम और खास दिन होता है वैलेंटाइन डे. इस दिन आप अपने लवर को खास तोहफा देकर उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर सकते हैं. जबकि शादीशुदा कपल अपने प्यार को खास तरह से इस दिन सेलिब्रेट करते हैं.

दरअसल, 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइंस डे यानी कैथोलिक संत वैलेंटाइन का शहीदी दिवस है. इस दिन को संत वैलेंटाइन के याद में सेलिब्रेट किया जाता है.

WATCH : वैलेंटाइन डे के मौके पर गौरी खान की कपल को खास सौगात, खोला अपना रेस्टोरेंट
अगर आप लव बर्ड्स हैं तो छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, वैलेंटाइन वीक हो जाएगा स्पेशल, दिल करेगा ईलू ईलू !
ज्योतिष के नजरिये से अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.