फरीदाबाद: इन दिनों हीट वेव के भयंकर प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान 45 के भी पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के इस प्रकोप से लोग बीमार होने पड़ने लगे हैं. इन दिनों लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं. आलम ये है कि सरकारी अस्पताल की ओपीडी में भी इस तरह के केसों में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने माना है कि बढ़ते तापमान के चलते ओपीडी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर लोगों को अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ध्यान रखने की जरूरत है.
आमजन पर हीटवेव का असर: फरीदाबाद सिविल अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर सविता यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सरकारी अस्पताल की ओपीडी में हीट वेव से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए ऐसे में सभी को बाहर निकलने में परहेज करना चाहिए. धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही पानी की बोतल हमेशा साथ होनी चाहिए. सूती-ढीले कपड़े पहनने चाहिए.
गर्मी से खुद को बचाएं: उन्होंने कहा कि बाजार का खाना और बासी भोजन के सेवन से बचना चाहिए. गर्मियों में खाने में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी में स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. गर्मी के कारण लोग बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं. इसलिए बच्चों का भी खास ख्याल रखना चाहिए. बच्चों-बुजुर्गों को काफी ज्यादा गर्मी लगती है. जिससे उनको जल्दी घुटन होने लगती है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जल्दी दस्तक देगा मानसून, जलभराव व बाढ़ से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर सिरसा प्रशासन