नई दिल्लीः दिल्ली और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश होने से तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे पारे में गिरावट आई. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, कल रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे यानी सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.8 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. कुछ इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर भी रहा. हवा में नमी का स्तर 73 से 49 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. हवा में नमी का स्तर 61 प्रतिशत तक रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. कभी धूप-कभी छांव देखने को मिलेगी.
हल्की बारिश के आसार
30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 30 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्र प्रदूषण निमंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 143, गुरुग्राम में 95, गाजियाबाद में 162, ग्रेटर नोएडा में 148 और नोएडा में 132 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों मे AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. नॉर्थ कैंपस डीयू में 212, जहांगीरपुरी में 201 और न्यू मोती बाग में 293 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 151, शादीपुर में 165, आईटीओ में 199, डीटीयू में 140, मंदिर मार्ग में 104, डीडीयू में 140, आरके पुरम में 132, पंजाबी बाग में 129, आया नगर में 120, लोधी रोड में 102, मथुरा रोड में 125, नजफगढ़ में 105, नरेला में 159, ओखला फेस 2 में 134, बवाना में 163, मुंडका में 152, बुराड़ी क्रॉसिंग में 177 अंक बना हुआ है, जबकि सबसे कम दिलशाद गार्डन में 91 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः एलजी ने की हरियाणा के सीएम से बात, मानवीय आधार पर दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने को कहा