ETV Bharat / state

कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली, न्यूनतम तापमान 8 °C, IMD ने जारी किया ALERT - IMD ISSUES ORANGE ALERT FOR FOG

दिल्ली में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली का AQI 400 के पार बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2024, 9:39 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड की लहर तेज़ हो गई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, कई राज्यों में पारा शून्य के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. इस ठंड के साथ ही, सुबह-सुबह भारी कोहरे और स्मॉग छाई रही.

कोहरे का असर: दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात से आठ बजे तक दृश्यता केवल 300 मीटर रही, जबकि पालम में दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई. इस धुंध के कारण वाहन चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा. भारी कोहरे के चलते, मौसम विभाग ने अगले दो दिन 21 और 22 के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. इसके अलावा, 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड में और भी इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन का डबल अटैक, न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा

प्रदूषण का स्तर: ठंड और कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण का भी असर देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है; फरीदाबाद में AQI 216, गुरुग्राम में 318, गाजियाबाद में 286, ग्रेटर नोएडा में 240, और नोएडा में 296 दर्ज किया गया है.

दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में AQI स्तर 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है. जैसे कि आनंद विहार में 418, अशोक विहार में 424 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 405. यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इसका जीवनदायिनी गतिविधियों पर भी प्रभाव डालने का खतरा है.'

यह भी पढ़ें- कोहरे के चलते थमी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रही हैं 13 रेलगाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड की लहर तेज़ हो गई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, कई राज्यों में पारा शून्य के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. इस ठंड के साथ ही, सुबह-सुबह भारी कोहरे और स्मॉग छाई रही.

कोहरे का असर: दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात से आठ बजे तक दृश्यता केवल 300 मीटर रही, जबकि पालम में दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई. इस धुंध के कारण वाहन चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा. भारी कोहरे के चलते, मौसम विभाग ने अगले दो दिन 21 और 22 के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. इसके अलावा, 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड में और भी इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन का डबल अटैक, न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा

प्रदूषण का स्तर: ठंड और कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण का भी असर देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है; फरीदाबाद में AQI 216, गुरुग्राम में 318, गाजियाबाद में 286, ग्रेटर नोएडा में 240, और नोएडा में 296 दर्ज किया गया है.

दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में AQI स्तर 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है. जैसे कि आनंद विहार में 418, अशोक विहार में 424 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 405. यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इसका जीवनदायिनी गतिविधियों पर भी प्रभाव डालने का खतरा है.'

यह भी पढ़ें- कोहरे के चलते थमी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रही हैं 13 रेलगाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.