बिलासपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस बिलासपुर में आयोजित होगा.दो दिवसीय सम्मेलन 24 और 25 फरवरी के दिन रखा गया है. कॉन्फ्रेंस में देश के करीब 400 डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे. स्टेट कॉन्फ्रेंस में आधुनिक चिकित्सा पद्धति और इलाज संबंधी उपायों पर विस्तार से मंथन किया जाएगा.इस दौरान इस बात पर भी चर्चा होगी कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ किस तरह जरुरत मंद को मिले.
जनप्रतिनिधियों को दिया गया निमंत्रण : आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ विनोद तिवारी ने कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी दी. डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि स्टेट कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम अरुण साव हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
दो दिवसीय सेमिनार का लक्ष्य : बिलासपुर के तिफरा स्थित होटल मोटेल में सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. आईएमए के दो दिवसीय कार्यक्रम में चिकित्सा जगत के विद्वान डॉक्टर्स शहर में मौजूद होंगे. केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचे,इस विषय पर बात होगी. साथ ही नई टेक्नोलॉजी और दवाईयों के बारे में एक्सपर्ट्स जानकारी साझा करेंगे.ताकि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में इलाज के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सके.