नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले में अवैध रूप से संचालित क्लब महिलाओं का इस्तेमाल कर लोगों से जबरन वसूली कर रहे हैं. ऐसा ही मामला राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर के हार्ट बीट क्लब से सामने आया है. जहां डेटिंग एप के जरिये एक महिला ने दोस्ती कर युवक को क्लब में बुलाया. फिर दो बीयर की कीमत 37 हजार थमाकर जबरन वसूली की. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है. यह घटना कविनगर स्थित एक क्लब की है.
युवक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी. लड़की ने बातचीत करके उसे एक क्लब में मिलने के लिए बुलाया, जहां पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. टेबल पर उन्होंने कोई भी आर्डर नहीं किया. इसके बावजूद क्लब का वेटर बीयर लेकर आ गया. थोड़ी देर बाद इस बीयर और स्नेक्स का बिल 37,000 रुपए थमा दिया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें- कैब ड्राइवर से लूटपाट करने वाला बीटेक यूट्यूबर गिरफ्तार, ड्राइवर को गोली मारकर हो गया था फरार
युवक ने कहा कि जब उसने बिल भरने से ऐतराज किया तो उसके साथ बाउंसरों ने मारपीट की. इस बीच युवती वहां से गायब हो गई. युवक ने किसी तरह 10 हजार रुपये ऑनलाइन और 5 हजार नगद भुगतान किया और जान बचाकर वहां से भाग गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बाउंसर, वेटर और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है. वहीं, फरार महिला को भी पुलिस तलाश रही है जो घटना के वक्त मौके से फरार हो गयी थी.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में कार चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार