पटना: बिहार सरकार ने बालू के खनन पर फिलहाल रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी बालू माफिया दिन हो या रात बालू का अवैध खनन करते दिख जाते हैं. ऐसे ही माफियाओं पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करते दिख रही है.
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पटना जिले के बिहटा और आसपास के क्षेत्र के बालू घाटों पर हो रहे बालू के अवैध खनन और रंगदारी मामले में पटना जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान 54 बालू माफिया गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही बालू घाट से एक पोकलेन मशीन और बालू लदे पांच नाव को जब्त किया गया है.इधर छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं के बीच हड़कंप सा मच गया है.
54 बालू माफिया गिरफ्तार: वही इस संबंध में पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. रंगदारी वसूली हो रही थी जिसके बाद पटना जिला प्रशासन और भोजपुर जिला प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई की है. फिलहाल एसपी ने बताया कि बालू के अवैध खनन को लेकर आगे भी इस तरह की कारवाई होते रहेगी.
"अवैध खनन में लगे 54 बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. मौके से पांच बालू लदे नाव, एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है."- अभिनव धीमान, सिटी एसपी, पटना
ये भी पढ़ें- बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police