मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के कृषि उपज मंडी के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है. इसे लेकर व्यापारियों और अधिकारियों के बीच अवैध वसूली की बात को लेकर नोंक-झोंक की नौबत आ गई. इस दौरान व्यापारियों ने कलेक्टर एमसीबी से इसकी शिकायत कर दी है.
किस बात पर शुरू हुआ विवाद: दरअसल, ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बने घुटरी टोला स्थित कृषि मंडी के चेक पोस्ट का है. यहां छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों में शनिवार को काफी बहस हो गई. इसे लेकर व्यापारियों ने गुस्से में आकर जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत की है. साथ ही अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है. इसकी शिकायत जिला कलेक्टर तक मंडी के अधिकारियों ने कर दी है.
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का आरोप: चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का आरोप है कि मंडी के कर्मचारियों की ओर से चेक पोस्ट पर बाहर से आए सभी तरह के माल वाहक गाड़ियों को रोककर मंडी का सील लगाकर अवैध वसूली का काम किया जा रहा है. पैसे नहीं देने पर ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी रोक देते हैं. इससे व्यापारियों पर अधिक भार पड़ जाता है, जबकि मंडी को सिर्फ अनाज संबंधी गाड़ियों को रोककर उनका मंडी कर लेना होता है.
दोनों पक्षों की नोकझोंक इस कदर बढ़ गई कि मामला जिले के कलेक्टर तक जा पहुंचा. यहां उन्होंने कलेक्टर से मंडी के अधिकारियों की शिकायत की. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर ने जांच की बात कही है.