ETV Bharat / state

कोरिया में अवैध धान का परिवहन जारी, पटना से 2 लोड पिकअप गाड़ी जब्त - ILLEGAL PADDY TRANSPORTATION

छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान की खरीदी सभी जिलों में की जानी है. प्रशासन इसको लेकर अलर्ट मोड पर है.

Illegal paddy transportation in Korea
अवैध धान का परिवहन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 12:25 PM IST

कोरिया: सभी जिलों में किसानों से 31 जनवरी तक धान की खरीदी होनी है. धान खरीदी की जैसे जैसे अंतिम तारीख करीब आ रही है वैसे वैसे अवैध धान परिवहन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा घटना कोरिया की है जहां धान से भरी दो पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया है. पिकअप गाड़ी के ड्राइवर से जब धान को लेकर पूछताछ की गई तो वो कुछ भी बताने से बचते रहे. दोनों जब्त गाड़ियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

अवैध धान का परिवहन: दरअसल तहसीलदार और सहायक जिला खाद्य अधिकारी को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध धान का परिवहन किया जा रहा है. खबर मिलते ही तहसीलदार और अधिकारी पाटन पहुंचे. जैसे ही दो संदिग्ध पिकअप वाहन उनके आते दिखे, दोनों गाड़ियों को टीम ने रोक लिया. गाड़ी की जांच में मिला कि उनमें धान की बोरियां भरी हैं. पूछताछ में जब ड्राइवर कोई जवान नहीं दे पाया तो गाड़ियों की जब्ती कर ली गई.

अवैध धान का परिवहन (ETV Bharat)

हमारे द्वारा लगातार अवैध धान परिवहन पर निगरानी की जा रही है. डबरीपारा के पास दो पिकअप वाहनों को रोका गया. जब चालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. एक पिकअप में तीन मजदूर और दूसरे में दो मजदूर सवार थे - एम.एस. राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी

31 जनवरी तक होगी धान खरीदी: प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 31 जनवरी तक सभी खरीद केंद्रों और रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रख रही है. किसी को भी अवैध धान खपाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

4 लाख 46 हजार क्विंटल धान जाम: 16 जनवरी 2025 तक 21 उपार्जन केंद्रों के जरिए 11 लाख 25 हजार 414 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है. इनमें से 46 हजार 900 क्विंटल धान का ही उठाव हो चुका है. 4 लाख 46 हजार 222 क्विंटल धान उपार्जन केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखा है. जहां धान को रखा गया है वहां उसकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. बीते दिनों उपार्जन केंद्रों का नोडल अधिकारी ने दौरा भी किया है. अव्यवस्था मिलने पर फटकार भी लगाई और धान को पूरी तरह से ढंककर रखने का निर्देश भी दिया है.

21 उपार्जन केन्द्रों पर 11 लाख क्विटल खरीदी: कोरिया जिले के 21 उपार्जन केन्द्रों पर 11 लाख 25 हजार 414.80 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है. खरीदी केन्द्र गिरजापुर में 90091.20, खरीदी केन्द्र चिरमी में 45460.00, खरीदी केन्द्र बंजारीड़ाड में 25374.40, खरीदी केन्द्र छिन्दडांड में 49287.20, खरीदी केन्द्र जामपारा में 87472.40, खरीदी केन्द्र जिल्दा में 46858.80, खरीदी केन्द्र झरनापारा में 47927.20, खरीदी केन्द्र छिदिया में 44683.60, खरीदी केन्द्र तरगंवा में 44846.00, खरीदी केन्द्र धौराटिकरा में 43488.00, खरीदी केन्द्र पटना में 127152.40, खरीदी केन्द्र पोंडी में 82777.20, खरीदी केन्द्र बड़ेकलुवा में 38164.80. खरीदी केन्द्र बैमा में 55279.20, खरीदी केन्द्र अकलासरई में 10242.00, खरीदी केन्द्र रजौली में 40965.20, खरीदी केन्द्र रामगढ़ में 20443.20, खरीदी केन्द्र सरभोंका में 76070.80, खरीदी केन्द्र सलबा में 52365.60, खरीदी केन्द्र कटगोडी में 56451.20, खरीदी केन्द्र सोनहत में 40014.40 की गई है.

अवैध धान की तस्करी रोकने लगाए बैरियर को तोड़ा, एमपी से पिकअप जब्त, आरोपियों की तलाश जारी
महासमुंद में 2 करोड़ से ज्यादा का अवैध धान जब्त, 18 वाहन किए गए राजसात
अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 147 क्विटंल धान जब्त,कोरिया में भी हुई कार्रवाई

कोरिया: सभी जिलों में किसानों से 31 जनवरी तक धान की खरीदी होनी है. धान खरीदी की जैसे जैसे अंतिम तारीख करीब आ रही है वैसे वैसे अवैध धान परिवहन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा घटना कोरिया की है जहां धान से भरी दो पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया है. पिकअप गाड़ी के ड्राइवर से जब धान को लेकर पूछताछ की गई तो वो कुछ भी बताने से बचते रहे. दोनों जब्त गाड़ियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

अवैध धान का परिवहन: दरअसल तहसीलदार और सहायक जिला खाद्य अधिकारी को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध धान का परिवहन किया जा रहा है. खबर मिलते ही तहसीलदार और अधिकारी पाटन पहुंचे. जैसे ही दो संदिग्ध पिकअप वाहन उनके आते दिखे, दोनों गाड़ियों को टीम ने रोक लिया. गाड़ी की जांच में मिला कि उनमें धान की बोरियां भरी हैं. पूछताछ में जब ड्राइवर कोई जवान नहीं दे पाया तो गाड़ियों की जब्ती कर ली गई.

अवैध धान का परिवहन (ETV Bharat)

हमारे द्वारा लगातार अवैध धान परिवहन पर निगरानी की जा रही है. डबरीपारा के पास दो पिकअप वाहनों को रोका गया. जब चालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. एक पिकअप में तीन मजदूर और दूसरे में दो मजदूर सवार थे - एम.एस. राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी

31 जनवरी तक होगी धान खरीदी: प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 31 जनवरी तक सभी खरीद केंद्रों और रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रख रही है. किसी को भी अवैध धान खपाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

4 लाख 46 हजार क्विंटल धान जाम: 16 जनवरी 2025 तक 21 उपार्जन केंद्रों के जरिए 11 लाख 25 हजार 414 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है. इनमें से 46 हजार 900 क्विंटल धान का ही उठाव हो चुका है. 4 लाख 46 हजार 222 क्विंटल धान उपार्जन केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखा है. जहां धान को रखा गया है वहां उसकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. बीते दिनों उपार्जन केंद्रों का नोडल अधिकारी ने दौरा भी किया है. अव्यवस्था मिलने पर फटकार भी लगाई और धान को पूरी तरह से ढंककर रखने का निर्देश भी दिया है.

21 उपार्जन केन्द्रों पर 11 लाख क्विटल खरीदी: कोरिया जिले के 21 उपार्जन केन्द्रों पर 11 लाख 25 हजार 414.80 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है. खरीदी केन्द्र गिरजापुर में 90091.20, खरीदी केन्द्र चिरमी में 45460.00, खरीदी केन्द्र बंजारीड़ाड में 25374.40, खरीदी केन्द्र छिन्दडांड में 49287.20, खरीदी केन्द्र जामपारा में 87472.40, खरीदी केन्द्र जिल्दा में 46858.80, खरीदी केन्द्र झरनापारा में 47927.20, खरीदी केन्द्र छिदिया में 44683.60, खरीदी केन्द्र तरगंवा में 44846.00, खरीदी केन्द्र धौराटिकरा में 43488.00, खरीदी केन्द्र पटना में 127152.40, खरीदी केन्द्र पोंडी में 82777.20, खरीदी केन्द्र बड़ेकलुवा में 38164.80. खरीदी केन्द्र बैमा में 55279.20, खरीदी केन्द्र अकलासरई में 10242.00, खरीदी केन्द्र रजौली में 40965.20, खरीदी केन्द्र रामगढ़ में 20443.20, खरीदी केन्द्र सरभोंका में 76070.80, खरीदी केन्द्र सलबा में 52365.60, खरीदी केन्द्र कटगोडी में 56451.20, खरीदी केन्द्र सोनहत में 40014.40 की गई है.

अवैध धान की तस्करी रोकने लगाए बैरियर को तोड़ा, एमपी से पिकअप जब्त, आरोपियों की तलाश जारी
महासमुंद में 2 करोड़ से ज्यादा का अवैध धान जब्त, 18 वाहन किए गए राजसात
अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 147 क्विटंल धान जब्त,कोरिया में भी हुई कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.