चित्तौड़गढ़. बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार में तस्करी की जा रही 3.320 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी के तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये गए हैं. इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं रामेश्वरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूं रविन्द्र चारण मय जाप्ता द्वारा जयसिंहपुरा तिराया पर नाकाबंदी की जा रही थी.
पढ़ें: Operation Flash Out : करौली में 35 लाख रुपए की अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान एक सफेद रंग की कार आती नजर आयी. जिसमें चालक सहित एक और व्यक्ति बैठा नजर आया. पुलिस ने कार को चैक करने के लिए इशारा किया गया. कार चालक नाकाबंदी स्थल से थोड़ी दूरी पर रोककर वापस घूमाने लगा. जिस पर पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली. कार की डिग्गी में 3 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम मिली. आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गुंजालिया थाना रतनगढ़ निवासी पप्पूलाल पुत्र नानालाल मीणा को गिरफ्तार किया गया. उसके साथी एक बालक को डिटेन किया गया.