डूंगरपुर: जिले की धंबोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक से 15 लाख की अवैध शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. शराब की ये तस्करी कंबलों की आड़ में की जा रही थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
धंबोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि पुलिस की ओर से थाने के बाहर नाकेबंदी की जा रही थी. इस दौरान जोगपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया गया. पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम गुजरात के गोधरा निवासी रमजान बताया.
पढ़ें: 2 ट्रक से पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार
चालक ने बताया कि ट्रक में कंबल भरे हुए हैं. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कंबल की आड़ में राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे मिले. इस पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया. आबकारी अधिनियम के तहत चालक रमजान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक से राजस्थान निर्मित शराब के 354 कार्टन शराब के बरामद किए हैं. इसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है. इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रतापगढ़ से शराब भरी थी और गुजरात लेकर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.बता दें कि धंबोला पुलिस ने कल भी एक लोडिंग टेम्पो से डेढ़ लाख की शराब जब्त की थी