संभलः संभल हिंसा के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. सपा सांसद के इलाके में सर्च अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करने के बाद अब बुलडोजर कार्रवाई हुई है. DM और SP ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त के बाद सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए. इसके बाद एक दुकान में अवैध रूप से बिजली के पोल को कब्जाने के मामले में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कराई गई पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि बीते 9 नवंबर को संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय और तिमरदास सराय में दबिश दी थी. 13 घरों में दबिश के दौरान तीन घरों से दो तमंचे, कारतूस और स्मैक आदि बरामद किए थे. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया था. इस कार्रवाई के बाद बुधवार को फिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में DM डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया, SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस प्रशासन और PAC, RRF, RAF के साथ गश्त किया.
अधिकारियों ने दीपा सराय चौक में एक दुकान के भीतर बिजली पोल को कब्जाने और कूप पर अवैध कब्जा करने पर बुलडोजर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद नगर पालिका से बुलडोजर मंगाकर दुकान को तुड़वाया और बिजली पोल को कब्जा मुक्त कराया. सपा सांसद के इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. डीएम डॉ राजेंद्र सिंह पेंसिया ने बताया कि अवैध संपति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि संभल हिंसा में SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
बता दें कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर दाखिल वाद पर कोर्ट के आदेश पर टीम दोबारा सर्वे करने गई थी. इस दौरान हिंसा हुई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद तो 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.