ETV Bharat / state

सीआईडी सीबी व भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 95 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त

भीलवाड़ा में एक लग्जरी गाड़ी से 95 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. पुलिस के पीछा करने पर तस्कर भाग निकले.

illegal drugs worth Rs 95 lakh seized
95 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 8:49 PM IST

भीलवाड़ा. सीआईडी सीबी की सूचना पर भीलवाड़ा शहर की भीमगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी गाड़ी से 95 लाख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एन एम द्वारा प्रदेशभर में वांछित बदमाशों व अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सीआईडी सीबी इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम ने मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ मारवाड़ में सप्लाई होने की सूचना मिली. तस्करी की जानकारी मिलने पर भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर माण्डल थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल लिया और वापस भीलवाड़ा शहर की भागे.

पढ़ें: कपास की खल के आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, साढ़े तीन करोड़ रुपए का अवैध डोडाचूरा पकड़ा

सीआईडी सीबी व माण्डल थाना पुलिस भीमगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोटा बाइपास पर नाकाबंदी की इस दौरान संदिग्ध एक्सयूवी गाड़ी दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर गाड़ी लेकर आदर्श नगर कॉलोनी में भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी की तलाशी में पांच कट्टों में 138 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा और डेशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली में 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है. तस्करों द्वारा जिस गाड़ी को उपयोग में लिया जा रहा था, उसमें अलग-अलग जिलों की नंबर प्लेट भी पाई गई. तस्कर जिस जिले से गुजरते, उस जिले की नंबर प्लेट लगाकर आगे अपना रास्ता तय करते थे.

भीलवाड़ा. सीआईडी सीबी की सूचना पर भीलवाड़ा शहर की भीमगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी गाड़ी से 95 लाख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एन एम द्वारा प्रदेशभर में वांछित बदमाशों व अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सीआईडी सीबी इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम ने मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ मारवाड़ में सप्लाई होने की सूचना मिली. तस्करी की जानकारी मिलने पर भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर माण्डल थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल लिया और वापस भीलवाड़ा शहर की भागे.

पढ़ें: कपास की खल के आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, साढ़े तीन करोड़ रुपए का अवैध डोडाचूरा पकड़ा

सीआईडी सीबी व माण्डल थाना पुलिस भीमगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोटा बाइपास पर नाकाबंदी की इस दौरान संदिग्ध एक्सयूवी गाड़ी दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर गाड़ी लेकर आदर्श नगर कॉलोनी में भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी की तलाशी में पांच कट्टों में 138 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा और डेशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली में 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है. तस्करों द्वारा जिस गाड़ी को उपयोग में लिया जा रहा था, उसमें अलग-अलग जिलों की नंबर प्लेट भी पाई गई. तस्कर जिस जिले से गुजरते, उस जिले की नंबर प्लेट लगाकर आगे अपना रास्ता तय करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.