ETV Bharat / state

पीलवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखो रुपयों का डोडाचूरा पकड़ा, तस्कर फरार

डीडवाना कुचामन की पीलवा पुलिस ने एक कार में भरे अवैध डोडाचूरे को जब्त किया है. बरामद डोडाचूरा की बाजार कीमत 37 लाख रुपए से ज्यादा है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 9:29 PM IST

doda sawdust seized
लाखो रुपयों का डोडाचूरा पकड़ा

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिला पुलिस की पीलवा थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपयों का डोडाचूरा पकड़ा है. थाना पुलिस ने क्रेटा कार से करीब 247 किलो डोडाचूरा जब्त किया है. हालांकि इस पुलिस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गया. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 37 लाख 13 हजार 550 रुपए का डोडाचूरा पकड़ा है. कार में 13 कट्टों में कुल 247 किलो 570 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा गया है.

थाना अधिकारी विनोद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत नाकाबंदी और गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम पीह के एक बंद रास्ते में सफेद रंग की कार संदिग्ध हालत में खड़ी थी. गाड़ी को चैक किया, तो कार में पिछली सीट की जगह सीट खोली हुई थी, जिसमें 12 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मिले.

पढ़ें: नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन, 72 लाख का डोडाचूरा बरामद, आरोपी फरार


इन कट्टो में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि कुल प्लास्टिक के 13 कट्टों में कुल वजन 247 किलो 570 ग्राम डोडाचूरा पाया गया. पुलिस के अनुसार कार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिला पुलिस की पीलवा थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपयों का डोडाचूरा पकड़ा है. थाना पुलिस ने क्रेटा कार से करीब 247 किलो डोडाचूरा जब्त किया है. हालांकि इस पुलिस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गया. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 37 लाख 13 हजार 550 रुपए का डोडाचूरा पकड़ा है. कार में 13 कट्टों में कुल 247 किलो 570 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा गया है.

थाना अधिकारी विनोद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत नाकाबंदी और गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम पीह के एक बंद रास्ते में सफेद रंग की कार संदिग्ध हालत में खड़ी थी. गाड़ी को चैक किया, तो कार में पिछली सीट की जगह सीट खोली हुई थी, जिसमें 12 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मिले.

पढ़ें: नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन, 72 लाख का डोडाचूरा बरामद, आरोपी फरार


इन कट्टो में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि कुल प्लास्टिक के 13 कट्टों में कुल वजन 247 किलो 570 ग्राम डोडाचूरा पाया गया. पुलिस के अनुसार कार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.