ETV Bharat / state

पंचकूला में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, पुलिस ने 68 लड़के-लड़कियों को पकड़ा, शराब पीकर कर रहे थे पार्टी - ILLEGAL CASINO BUSTED IN PANCHKULA

Illegal Casino Busted In Panchkula: पुलिस ने पंचकूला में फर्जी कैसीनो का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 68 युवक युवतियों को हिरासत में भी लिया.

Illegal Casino Busted In Panchkula
Illegal Casino Busted In Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 10:35 AM IST

पंचकूला: नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान अभियान के तहत पंचकूला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पंचकूला क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 68 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बाड़ गांव के द डिवाइन-वन्स इन नेचर होटल में रेड की.

पंचकूला में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़: छापेमारी में पता चला कि होटल में कैसीनो पार्टी चल रही थी. बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शराब के नशे में जुआ खेलते पाए गए. एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल में कैसीनो हॉल के अंदर तेज म्यूजिक की धुन पर लड़कियां नाच रही थी, जबकि कुछ लड़के कुर्सियों पर बैठ कर शराब पी रहे थे और कुछ लड़के-लड़कियां जुआ खेल रहे थे.

पंचकूला में अवैध कैसीनों का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

हिरासत में 68 लड़के-लड़कियां: कैसीनो से कुल 68 लड़के-लड़कियां पकड़े गए. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि पार्टी में शामिल युवक-युवतियां हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि कुरुक्षेत्र निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ कालु मलिक ने अपने साथी संदीप शर्मा उर्फ सैंडी, सोहल खान, रिक्की नन्दा, मनीष शर्मा उर्फ मोनू, करनाल निवासी बंटी के साथ पार्टी की थी.

कई दोस्तों ने मिलकर रखी थी पार्टी: इसमें द डिवाइन फार्म हाऊस पंचकूला के मालिक रतन, बंसल वासी पंचकूला और जींद निवासी राजेन्द्र भी शामिल थे. इस सभी ने मिलकर कैसीनो पार्टी, शराब परोसने व जुआ (फैल्स गेम) की व्यवस्था की थी. पुलिस ने जब देवेन्द्र कुमार से शराब परोसने, जुआ खिलवाने व कैसीनो पार्टी करने बारे लाइसेंस व परमिट दिखाने को कहा लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.

शराब-ताश और कैश बरामद: होटल की तलाशी के दौरान पुलिस ने 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 गड्डी ताश, 3.69 लाख रुपये कैश बरामद किए. इसके अलावा 20 गाड़ियां बरामद हुई, जो हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश की हैं. मौके पर आबकारी विभाग के निरीक्षक को भी बुलाया गया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी जुआ अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के 14 नाइट क्लबों और बारों को नोटिस जारी, एसएसपी को 9 दिनों के भीतर मिली 80 लिखित शिकायत - NIGHT CLUBS BARS IN CHANDIGARH

पंचकूला: नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान अभियान के तहत पंचकूला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पंचकूला क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 68 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बाड़ गांव के द डिवाइन-वन्स इन नेचर होटल में रेड की.

पंचकूला में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़: छापेमारी में पता चला कि होटल में कैसीनो पार्टी चल रही थी. बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शराब के नशे में जुआ खेलते पाए गए. एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल में कैसीनो हॉल के अंदर तेज म्यूजिक की धुन पर लड़कियां नाच रही थी, जबकि कुछ लड़के कुर्सियों पर बैठ कर शराब पी रहे थे और कुछ लड़के-लड़कियां जुआ खेल रहे थे.

पंचकूला में अवैध कैसीनों का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

हिरासत में 68 लड़के-लड़कियां: कैसीनो से कुल 68 लड़के-लड़कियां पकड़े गए. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि पार्टी में शामिल युवक-युवतियां हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि कुरुक्षेत्र निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ कालु मलिक ने अपने साथी संदीप शर्मा उर्फ सैंडी, सोहल खान, रिक्की नन्दा, मनीष शर्मा उर्फ मोनू, करनाल निवासी बंटी के साथ पार्टी की थी.

कई दोस्तों ने मिलकर रखी थी पार्टी: इसमें द डिवाइन फार्म हाऊस पंचकूला के मालिक रतन, बंसल वासी पंचकूला और जींद निवासी राजेन्द्र भी शामिल थे. इस सभी ने मिलकर कैसीनो पार्टी, शराब परोसने व जुआ (फैल्स गेम) की व्यवस्था की थी. पुलिस ने जब देवेन्द्र कुमार से शराब परोसने, जुआ खिलवाने व कैसीनो पार्टी करने बारे लाइसेंस व परमिट दिखाने को कहा लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.

शराब-ताश और कैश बरामद: होटल की तलाशी के दौरान पुलिस ने 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 गड्डी ताश, 3.69 लाख रुपये कैश बरामद किए. इसके अलावा 20 गाड़ियां बरामद हुई, जो हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश की हैं. मौके पर आबकारी विभाग के निरीक्षक को भी बुलाया गया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी जुआ अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के 14 नाइट क्लबों और बारों को नोटिस जारी, एसएसपी को 9 दिनों के भीतर मिली 80 लिखित शिकायत - NIGHT CLUBS BARS IN CHANDIGARH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.